डीएनए हिंदी: Raju Srivastava Passed Away: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन की खबर ने परिवार और फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा दिया है. कार्डियक अरेस्ट के बाद से वो ठीक ही नहीं हो पा रहे थे. दिल्ली के AIIMS अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन बुधवार को उन्होंने अस्पताल के बिस्तर पर आखिरी सांस ली. वहीं, कई लोगों को इस कदर सदमा पहुंचा है कि वो उनके जाने की खबर पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. बॉलीवुड और टीवी से जुड़े कई सितारों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शोक जाहिर किया है. भारती सिंह (Bharti Singh) तो ये खबर सुनकर रो पड़ीं.
दरअसल, राजू श्रीवास्तव को लेकर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कॉमेडियन के निधन की खबर दी है. इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज के रिएक्शन भी मिले हैं. भारती सिंह तो ये पोस्ट पढ़ते ही रो पड़ीं. उन्होंने इस पर रोने वाले इमोजी के जरिए अपने जज्बात बयां किए हैं. इस कमेंट में उन्होंने लिखा- 'ओम शांति'. भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में भी कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है.
ये भी पढ़ें- राजू श्रीवास्तव को महंगी गाड़ियों का नहीं किताबों का था शौक, शिवजी के थे पक्के भक्त, जानें ऐसी 5 बातें
हमारे पारिवारिक मित्र तथा बड़े भाई राजू श्रीवास्तव जी @iRajuSrivastava के देहावसान का समाचार अत्यन्त पीड़ादायक. परेमेश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें॥ परिवार को सँभलने की शक्ति दें. अनन्त प्रार्थना॥ नमो शान्ति ॐ pic.twitter.com/Y3ddlsLwDz
— Kailash Kher (@Kailashkher) September 21, 2022
भारती के अलावा कैलाश खेर ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं कि 'अनेक प्रार्थनाओं और अनुष्ठानों के बाद भी हमारे पारिवारिक मित्र और बड़े भाई राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे. हमारे परिवार पर ये बड़ी आपदा आई है उसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करिए कि परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति मिले'.
ये भी पढ़ें- Raju Srivastava को जब आ गया था होश, सबसे पहले पत्नी से कहे थे ये चार शब्द
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Raju Srivastava के निधन पर रोईं Bharti Singh, Kailash Kher बोले- बड़ी आपदा आई है