डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म 'जेलर' (Jailer) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. ये फिल्म 10 अगस्त को रिली हुई थी और रिलीज के 11 दिनों में ही इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है. फिल्म के ग्यारहवें दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट (Jailer Box Office Report Day 11) सामने आई है, जिससे जाहिर है कि रजनीकांत के स्टारडम ने एक बार फिर से जादू दिखा दिया है.
रजनीकांत की एक्शन फिल्म 'जेलर' ऑरिजनली तमिल में बनाई गई है और इसे हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन हिंट दे दी थी कि रजनीकांत एक बार फिर से धमाका करने के लिए हाजिर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जेलर' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 500 करोड़ से ज्यादा रुपए जुटा लिए हैं.
ये भी पढ़ें- नहीं थम रहा रजनीकांत की जेलर का तूफान, अब तक कर डाली इतने करोड़ की कमाई
यानी फिल्म दो हफ्ते से पहले ही 543.96 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. रजनीकांत की इस फिल्म ने कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी बना डाले हैं. ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक 2018 में रिलीज हुई फिल्म 2.0 के बाद अब 'जेलर' 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी तमिल फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़ें- Jailer की सक्सेस के बाद Rajinikanth ने बद्रीनाथ मंदिर में टेका माथा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' ने सभी भाषाओं में 48.35 करोड़ की कमाई की थी. पहले सप्ताह में ही इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 450.80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. 72 की उम्र में रजनीकांत ने ये एक्शन फिल्म बनाई है, जिसके लिए उन्हें फैंस की ताबड़तोड़ तारीफें मिल रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप ने किया है और उन्होंने ही इस फिल्म को लिखा भी है. फिल्म की कास्टकास्ट की बात करें तो इसमें रजनीकांत के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और तमन्ना शामिल हैं. फिल्म शिवा राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ धमाकेदार कैमियो करते दिखेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jailer ने 11 दिनों में कमाए 500 करोड़, तोड़ डाले रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल