डीएनए हिंदी: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) बीते काफी दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी पत्नी चारू असोपा (Charu Asopa) से रिश्ते बेहद खराब हो गए थे. कई बार अलग और फिर एक होने के बाद दोनों ने फाइनली शादी तोड़ने का फैसला कर लिया. पिछले साल इस कपल ने कानूनी रूप से अलग होने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. वहीं, आज दोनों ने फाइनली तलाक (Rajeev Sen Charu Asopa Divorce) ले लिया है. ऑफिशियली तलाक के बाद राजीव ने अपनी एक्स वाइफ चारू के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है.
राजीव सेन और चारू असोपा जब अलग हुए तो चारू ने पति पर घरेलू हिंसा के चौंकाने वाले आरोप लगाए थे और वो पति से अलग हो गई थीं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कई बार इस बारे में बात की थी. बाद में चारू और राजीव ने मिलकर तय किया कि वो बेटी की परवरिश के लिए संबंध खराब नहीं करेंगे और आपसी सहमति से तलाक लेंगे. जिसके बाद 8 जून को दोनों के तलाक को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. तलाक के बाद राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक फोटो शेयर कर एक्स वाइफ के लिए इमोशनल नोट लिखा है.
ये भी पढ़ें- Rajeev Sen ने चारू आसोपा को किया किस, वीडियो देख भड़के यूजर्स बोले 'दूसरी राखी सावंत है ये'
राजीन ने लिखा- 'कोई अलविदा नहीं है. बस दो लोग जो बस एक-दूसरे को होल्ड नहीं पाए. प्यार बना रहेगा. हम हमेशा अपनी बेटी के लिए मां और पिता बने रहेंगे'. बता दें कि दोनों ने 16 जून, 2019 को शादी की थी. दोनों की शादी गोवा में ग्रैंड लेवल पर हुई थी. दोनों की शादी के कुछ ही समय बाद ही लड़ाई- झगड़े की खबरें आने लगी थीं. दोनों ने पहली वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलीब्रेट नहीं की थी. इसके बाद शादी के 4 सालों बाद दोनों ने तलाक ले लिया है. तलाक के बाद दोनों अपनी बेटी जियाना की को-पैरेंटिंग जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें- Charu Asopa ने तलाक के ऐलान के बाद पति पर लुटाया प्यार, Photos पर लोग बोले 'क्या नाटक है'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सुष्मिता सेन के भाई Rajeev Sen ने पत्नी Charu Asopa से लिया तलाक, एक्स वाइफ के लिए लिखा इमोशनल नोट