डीएनए हिंदी: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं. बीते दिनों राज ने अपनी फिल्म 'UT 69' का ट्रेलर (UT 69 trailer ) रिलीज किया था. फिल्म के जरिए वो ऑर्थर रोड जेल में बिताए दिनों को दिखाना चाहते हैं. इसके बाद उनके एक पोस्ट ने पत्नी शिल्पा शेट्टी से अलग होने की अफवाहों को हवा दे दी थी. इसके बाद अब राज ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है.
राज कुंद्रा ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर शिल्पा शेट्टी से अलग होने की अफवाहों को हवा दे दी. हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी कि वो अपने फेस मास्क से अलग होने की बात कर रहे थे. अब, एक नए पोस्ट में, राज ने वाइफ पर खूब प्यार लुटाया है और तारीफों की बौछार कर डाली है.
I know I am in love with you because my reality is finally better than my dreams 🙏❤️🧿🤗 @theshilpashetty #Love #Gratitude #Queen pic.twitter.com/SfGa0EyU8K
— Raj Kundra (@onlyrajkundra) October 21, 2023
इसको लेकर फैंस काफी कन्फ्यूज हो गए हैं. हालांकि फैंस को पूरी उम्मीद है कि कपल अलग नहीं हो रहे हैं. इस पोस्ट में भी राज ने वाइफ को क्वीन बताया है. उन्होंने लिखा 'एक राजा अपनी रानी के बिना पूरा नहीं होता.'
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty को करोड़ों के गिफ्ट दे चुके हैं Raj Kundra
राज कुंद्रा एक बिजनेसमैन हैं और अब फिल्मों में एंट्री ले चुके हैं. राज अपनी फिल्म यूटी 69 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में वो अपनी आपबीती सुनाने वाले हैं. 3 नवंबर को ये रिलीज होने जा रही है. इसका धमाकेदार ट्रेलर भी बीते दिनों रिलीज हो गया था. ट्रेलर रिलीज के साथ ही राज कुंद्रा ने जेल से आने के बाद पहली बार अपना मास्क हटा दिया था. उन्होंने अपना चेहरा दिखाते हुए बीवी शिल्पा शेट्टी और बच्चों के साथ हुई ट्रोलिंग का दर्द बयां किया था.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty और Raj Kundra हुए अलग? इस पोस्ट ने मचाया बवाल, जानें क्यों उड़ी तलाक की अफवाह
बता दें कि साल 2009 में राज और शिल्पा ने शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं एक बेटा, वियान राज कुंद्रा और बेटी, समिशा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Raj Kundra ने वाइफ Shilpa Shetty को लेकर कह दी ऐसी बात, कन्फ्यूज हो गए फैंस