शुक्रवार के दिन अश्लील कंटेंट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर और ऑफिस पर ईडी ने छापेमारी की थी. इसके साथ ही कई अन्य लोगों के घरों पर भी ईडी ने छापेमारी की. ईडी की छापेमारी के कुछ घंटों बाद राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मामले में अपना पहला ब्यान जारी किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है और मीडिया को पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम घसीटन को लेकर वॉर्निंग दी है.
राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरीज में लिखा, '' किसके लिए यह चिंता का विषय हो सकता है, जबकि मीडिया को ड्रामा करने का शौक है. आइए सीधे रिकॉर्ड बनाए. मैं पिछले चार सालों से चल रही जांच का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं. जहां तक सहयोगियों, अश्लीलता और मनी लॉन्ड्रिंग के दावों की बात है, तो मान लीजिए कि किसी भी तरह की सनसनीखेज सच्चाई को धूमिल नहीं करेगी. आखिर में न्याय की जीत होगी.
यह भी पढ़ें- पोर्नोग्राफी केस में ED ने शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के घर पर मारी रेड, वकील बोले 'उनका कोई लेना-देना नहीं है'
शिल्पा को लेकर राज ने कही ये बात
इसके आगे राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा को लेकर लिखा, '' मेरी पत्नी का नाम बार-बार बिना बात मामलों में घसीटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्लीज बाउंड्रीज का सम्मान करें.
यह भी पढ़ें- ये सेलेब्स रखते हैं पत्नियों के लिए Karwa Chauth का व्रत
शिल्पा शेट्टी के वकील ने दिया बयान
शिल्पा शेट्टी के वकील एडवोकेट प्रशांत पाटिल ने भी एक बयान जारी कर उन रिपोर्ट्स का खंडन किया था, जिसमें शिल्पा शेट्टी को जांच से जोड़ा गया था. बयान में वकील ने कहा, '' मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी क्लाइंट मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर ईडी ने छापा मारा है. ये खबरें सच नहीं है और मिसलीडिंग है. मेरे निर्देशों के मुताबिक शिल्पा पर ईडी का कोई छापा नहीं किया गया है. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का किसी भी तरह से अपराध से कोई लेना देना नहीं है.
हालांकि मामला राज कुंद्रा के संबंध में चल रही जांच है और वह सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रिंट मीडियो से रिक्वेस्ट करूंगा कि वे मिसेज शिल्पा शेट्टी के वीडियो, फोटोज और नाम का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है. गैर जिम्मेदार पत्रकारिता के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, जिसमें इस मामले पर मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की तस्वीर या वीडियो शेयर किए गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ED रेड के बाद आया Raj Kundra का बयान, केस में पत्नी Shilpa Shetty का नाम उछलने पर कही ये बात