Raid 2 Teaser: अजय देवगन की रेड 2 (Ajay Devgn Raid 2) का पिछले साल ऐलान किया गया था. 2018 में आई रेड के सीक्वल को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली थी. अब तक इसके तमाम पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. वहीं मेकर्स ने अब फिल्म का धमाकेदार टीजर भी जारी कर दिया है. इसमें अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनायक बनकर लोगों के होश उड़ाने आ रहे हैं. वहीं इस बार उनकी टक्कर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) से होगी जो फिल्म में एक राजनेता का रोल निभा रहे हैं. टीजर में उनकी भी धांसू झलक मिल गई है.

रेड 2 में अजय देवगन एक ईमानदार आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाते हुए फिर से नजर आएंगे. वो इसबार बाहुबली राजनेता रितेश देशमुख की नाक में दम करेंगे. फिल्म का कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से रेड की खत्म हुई थी. इस पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म के पहले पार्ट में सौरभ शुक्ला ने निगेटिव रोल निभाया था और उनकी झलक रेड 2 के इस टीजर में भी मिल गई है.

टीजर की शुरुआत में अमय पटनायक के कारनामों के बारे में कुछ आंकड़ों को दिखाया गया. उन्होंने 74 छापे मारे जिसमें 4200 करोड़ रुपये जब्त किए थे. यहां तक कि अपने करियर में उन्होंने 74 बार तबादला भी झेला. रितेश देशमुख फिल्म में दादाभाई का किरजार निभा रहे. फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं जिन्होंने 2018 में आई रेड का डायरेक्शन किया था.

ये भी पढ़ें: Ground Zero Teaser: जांबाज BSF ऑफिसर के रोल में नजर आए Emraan Hashmi, चंद मिनटों का वीडियो कर देगा हैरान

कब रिलीज हो रही Raid 2

रेड 2 कई बार टल चुकी है. ये अब आखिरकार 1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी पर मेकर्स ने इसे 2025 के लिए टाल दिया था. 

यहां देखें Teaser:

2018 वाली Raid हुई थी हिट 

फिल्म रेड साल 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह पर आईटी विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई रियल छापेमारी पर बेस्ड थी. ये छापेमारी  इसे भारतीय इतिहास की सबसे लंबी रेड कहा जाता है जो 3 दिन और 2 रात तक चली थी. इस छापेमारी की देशभर में चर्चा हुई थी. ये फिल्म हिट हुई थी. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
RAID 2 Teaser released Ajay Devgn as amay patnaik Riteish Deshmukh negative role watch teaser video here
Short Title
Raid 2 Teaser: अमय पटनायक बनकर लौटे अजय देवगन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raid 2 Teaser
Caption

Raid 2 Teaser

Date updated
Date published
Home Title

Raid 2 Teaser: अमय पटनायक बनकर सबका हिसाब करने आ रहे Ajay Devgn, धांसू है टीजर 

Word Count
397
Author Type
Author