मूवी: रेड 2
डायरेक्टर: राज कुमार गुप्ता
कलाकार: अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, अमित सियाल
रनटाइम: 2 घंटे 19 मिनट
अजय देवगन (Ajay Devgn) , रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) स्टारर फिल्म रेड 2 (Raid 2) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta) ने किया है. यह मूवी 2018 की रेड की सीक्वल है. इस फिल्म एक बार फिर से अजय देवगन आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आए है. फिल्म में रितेश ने पॉलिटिशियन मनोहर धनकर उर्फ दादाभाई की भूमिका अदा की है. फिल्म में अजय देवगन का तबादला भोज में हो जाता है और उसके बाद वह दादाभाई के घर इनकम टैक्स की रेड करते है. अमय दादाभाई की चालाकी भरी चालों से कैसे निपटते हैं, चलिए एक नजर डालते हैं इसपर.
रेड 2 की कहानी 2018 की रेड को आगे बढ़ाती है. फिल्म की कहानी आपको बांधे रखेगी और इसमें पिछली बार की तरह ही जबरदस्त पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलेगा. रेड 2 निश्चित रूप से कई पहलुओं में ज्यादा बेहतर है. फिल्म में पहली रेड में अजय देवगन के दुश्मन बने ताऊजी यानी कि सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में है और उनके रोल ने भी इस मूवी में जान डाल दी है. वहीं, अमय पटनायक को दादाभाई के खिलाफ पहला सबूत जुटाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, जो आप में उत्सुकता जगाए रखेगी. रेड 2 को आदित्य बेलनेकर, राज कुमार गुप्ता, रितेश शाह, करण व्यास और जयदीप यादव ने लिखा है. टीम ने दर्शकों को बांधे रखने पर ध्यान दिया. फिल्म में कई ट्विस्ट इसे एंटरटेनिंग बनाते हैं.
यह भी पढ़ें- Ajay Devgn ने किया बड़ा ऐलान, डायरेक्ट करेंगे इस सुपरस्टार की फिल्म
कलाकारों ने की शानदार एक्टिंग
एक्टिंग की बात करें तो अजय देवगन ने हमेशा की तरह इस फिल्म में जान डाल दी है. हालांकि फर्स्ट हाफ में अजय देवगन सुस्त नजर आए, लेकिन कहानी जैसे ही मोड़ लेती है, वैसे ही अजय की शानदार एक्टिंग देखने को मिलती है. वहीं, दादाभाई के रोल में रितेश देशमुख ने शानदार काम किया है. कई सीन्स में वह अजय देवगन पर भारी पड़े हैं. उन्होंने एक भ्रष्ट नेता के रोल को बखूबी निभाया है. इसके अलावा रामेश्वर सिंह उर्फ ताउजी के रोल में सौरभ शुक्ला ने कई मौकों पर अपने शानदार संवाद से लाइमलाइट लूट ली है. उनके शानदार जोक्स ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है.
यह भी पढ़ें- Dhamaal 4 को लेकर Ajay Devgn ने दिया बड़ा अपडेट, शेयर की ‘आदि-मानव’ संग फोटो
दर्शकों ने की फिल्म की तारीफ
वहीं, दर्शक भी रेड 2 की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर इसको लेकर पोस्ट किया और लिखा, '' ड्रामा थ्रिलर का असली सुपरस्टार स्टार वापस आ गया है raid2 इसमें दोहरे अंक से शुरुआत करने की क्षमता है और यह निश्चित रूप से ऐसा करेगा सभी अजय देवगन के प्रशंसकों को शुभकामनाएं. ये रेड नहीं सुपर रेड है.
तरण आदर्श ने की फिल्म की तारीफ
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, '' एक शब्द, रेड 2 एंटरटेनिंग. रेटिंग 3.5 स्टार. शार्प, धारदार, आकर्षक. ठोस दूसरा भाग, दमदार अभिनय अजय देवगन, रितेश देशमुख, गरजने वाले संवाद प्रमुख आकर्षण हैं. पहला भाग कुछ हिस्सों में काम करता है... कुल मिलाकर, उम्मीदों पर खरा उतरता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Raid 2
Raid 2 Review: क्या Ajay Devgn को टक्कर दे पाए Riteish Deshmukh, जानें इस पॉलिटिकल थ्रिलर में है कितना दम