Raid 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन (Ajay Devgn), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) स्टारर फिल्म रेड 2( Raid 2) , 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है और केवल तीन दिनों में इसने दुनिया भर में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. शनिवार को भी फिल्म की शुरुआत अच्छी रही और इसने शानदार कलेक्शन किया है.
दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को रेड 2 ने 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रेड 2 जैसा कि 1 मई को रिलीज हुई थी और इसने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. शुक्रवार को फिल्म ने 12 करोड़ रुपये कमाए थे. शनिवार की कमाई के साथ घरेलू कलेक्शन 48.25 करोड़ रुपये हो गया है. ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिन में 40.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. शनिवार के घरेलू कलेक्शन के साथ वर्ल्डवाइड कलेक्शन 57 करोड़ रुपये हो गया है.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर Ajay Devgn ने दी इन फिल्मों को मात, पहले दिन कमाए इतने करोड़
ऑक्यूपेंसी पर नजर डाले तो अजय देवगन की फिल्म ने शनिवार को 23.94 प्रतिशत दर्ज की. सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी 12.04 प्रतिशत रही, जबकि दोपहर के शो में 26.64 प्रतिशत और शाम के शो में 33.15 प्रतिशत रही. वहीं, रेड 2 जैसा कि लोगों को काफी पसंद आ रही है, तो उम्मीद की जा रही है कि रविवार को रेड 2 की कमाई करीब 20 करोड़ रुपये होगी, जिससे घरेलू कमाई फिल्म की 68 से 70 करोड़ रुपये और दुनिया भर में इसका कलेक्शन 77 से 78 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी. हालांकि सप्ताह के दिनों में फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी, ये देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन की फिल्म की कमाई जारी, दूसरे दिन गिरावट के साथ कमाए इतने करोड़
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
बता दें कि रेड 2 साल 2018 की रेड की सीक्वल है. वहीं, रेड 2 में अजय देवगन, रितेश देशमुख के अलावा सौरभ शुक्ला, वाणी कपूर,अमित सियाल, बिजेंद्र काला और यशपाल शर्मा अहम रोल में है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Raid 2
Raid 2 Collection Day 3: अजय देवगन की फिल्म ने शनिवार को लगाई छलांग, तीन दिनों में हुई 50 करोड़ के पार