डीएनए हिंदी: मशहूर सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने हाल ही में खुशखबरी दे दी है. उनकी एक्ट्रेस वाइफ दिशा परमार (Disha Parmar) मां बन गई हैं. दोनों पेरेंट्स के घर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर नन्ही परी आई है. राहुल ने अपने सोशल अकाउंट पर ये गुड न्यूज शेयर करते हुए अपनी पत्नी की हेल्थ अपडेट भी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से आशीर्वाद मांगा है. राहुल और दिशा के फैंस लंबे समय से इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे. राहुल को इस खास मौके पर बाधाइयां मिल रही हैं. और अब फैंस को उनकी बेटी का चेहरा देखना चाहते हैं.
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने मई महीने में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. जिसके बाद से उनके फैंस गुड न्यूज का इंतजार कर रहे थे. वहीं, फाइनली राहुल ने खुशखबरी सुना दी है. राहुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दिशा ने बेटी को जन्म दिया है. राहुल ने अपने पोस्ट में लिखा- 'हमें भगवान ने आशीर्वाद के रूप में बेटी दी है! मम्मी और बेबी दोनों हेल्दी और परफेक्ट हैं'. उन्होंने पोस्ट में डॉक्टर्स को शुक्रिया कहा है. इसके साथ ही फैंस को मैसेज देते हुए राहुल ने लिखा- 'प्लीज बच्चे को आशीर्वाद दें'.
ये भी पढ़ें- Rahul Vaidya ने बीवी के बेबी बंप पर किया Kiss, वीडियो में दिखाई नन्हे मेहमान की पहली झलक
राहुल के इस पोस्ट पर फैंस के साथ- साथ कई सेलेब्रिटीज की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. सभी लोग उन्हें बधाइयां देते दिखाई दे रहे हैं. दिशा के इंस्टा अकाउंट पर भी ऐसा ही पोस्ट शेयर किया गया है. राहुल के पोस्ट पर दृष्टि धामी, नकुल मेहता और अली गोनी जैसे सेलेब्रिटीज ने कमेंट करते हुए बधाइयां दी हैं. बता दें कि राहुल और दिशा ने 16 जुलाई 2022 को सात फेरे लिए थे और शादी के एक साल बाद गणेश चतुर्थी के मौके पर उनके घर खुशखबरी आई है.
ये भी पढ़ें- बेहद खास रहा दिशा परमार का बेबी शॉवर, पति ने खूब लुटाया प्यार, देखें खूबसूरत फोटोज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rahul Vaidya के घर गूंजी किलकारी, गणेश चतुर्थी के मौके पर मां बनीं Disha Parmar