एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) आज एक जाना माना नाम हैं. बीते दिनों उनकी प्रेग्नेंसी की न्यूज ने फैंस को सरप्राइज कर दिया था. अब शादी के 12 साल बाद वो मां बन गई हैं. वैसे तो उन्होंने अपने बच्चे के जन्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की पर आज यानी 13 दिसंबर को राधिका ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी गर्ल के साथ पहली तस्वीर साझा की है जो कि काफी स्पेशल है. इसके बाद लोग उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.
राधिका आप्टे ने अपने इंस्टा पर बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा 'जन्म के बाद पहली बार काम पर वापस आकर अपने एक हफ्ते के बच्चे के साथ.' हालांकि एक्ट्रेस ने ये नहीं बताया कि उन्होंने गर्ल या बॉय को जन्म दिया है पर उनकी दोस्त सारा अफजल ने कमेंट में लिखा 'मेरी सबसे अच्छी लड़कियां.' इस कमेंट से ये तय है कि उन्होंने बेटी को जन्म दिया है.
राधिका इस फोटो में बेबी और लॉपटॉप के साथ सुपरमॉम वाले अवतार में नजर आईं. उनके इस पोस्ट पर दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, टिस्का चोपड़ा सहित कई सेलेब्स और फैन ने कमेंट कर एक्ट्रेस को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: OTT क्वीन Radhika Apte की इन फिल्मों-सीरीज को देख बन जाएंगे उनके जबरा फैन
बता दें कि राधिका ने 2012 से ब्रिटिश वायलिनिस्ट और संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को शो शा से दूर रखती हैं और मीडिया की नजर में कम आती हैं.
ये भी पढ़ें: OTT स्टार साउथ एक्टर को जड़ चुकी है थप्पड़, छोटे रोल से की इंडस्ट्री में शुरुआत, आज है करोड़ों की मालकिन
इससे पहले एक इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने बताया था कि प्रेग्नेंसी को लेकर उनकी आधिकारिक घोषणा की कोई योजना नहीं थी क्योंकि वो अपनी प्रेग्नेंसी प्राइवेट रखना चाहती थीं. उन्होंने खुलासा किया कि वो और उनके पति ने कभी भी बच्चे पैदा करने की योजना नहीं बनाई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अपने न्यू बॉर्न बेबी और लैपटॉप के साथ नजर आईं Radhika Apte, यूं शेयर की गुड न्यूज