सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की रेस (Race) फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट्स जबरदस्त हिट रहे थे.हालांकि रेस 3 में सैफ को रिप्लेस कर सलमान खान (Salman Khan) को लाया गया था, लेकिन यह मूवी फ्लॉप रही थी. वहीं, अब इस फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त को लेकर बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, यह फिल्म अभी भी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है, लेकिन फिल्म के लिए कलाकारों को लेकर कई अफवाहें सामने आ रहे है. जिसपर निर्माता रमेश तौरानी ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है और मूवी में कौन कौन एक्टर नजर आने वाले हैं, इसको लेकर खुलासा किया है.
प्रेस को दिए गए अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में तौरानी ने कहा कि रेस 4 के लिए सिर्फ दो एक्टर्स से संपर्क किया गया है. उन्होंने कहा, '' हम यह साफ करना चाहेंगे कि हम फिलहाल रेस फ्रेंचाइजी(रेस 4) की अगली किस्त के लिए सिर्फ सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से ही बातचीत कर रहे हैं, जो अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है. इस चरण में किसी और पुरुष या महिला एक्टर से संपर्क नहीं किया गया है. हम मीडिया और सोशल मीडिया पेजों से ईमानदारी से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे झूठी खबरों से दूर रहे हैं और हमारी पीआर टीम से ऑफिशियल पुष्टि का इंतजार करें.
यह भी पढ़ें- जब Saif Ali Khan पर हुआ हमला, तो Ibrahim या Taimur में से कौन लेकर पहुंचा हॉस्पिटल
फिल्म में हो सकती है इन एक्टर्स की एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में शरवरी वाघ, मानुषी छिल्लर और रकुल प्रीत सिंह जैसी एक्टर्स को साइन किया गया है. हालांकि अभी तक फिल्म की कास्ट फाइनल होना बाकी है. वहीं, रेस 3 के फ्लॉप होने के बाद सैफ अली खान की रेस 4 में वापसी से उनके फैंस जरूर खुश होंगे और हर बार की तरह सैफ अली खान फिल्म का नेतृत्व करेंगे.
रेस फ्रेंचाइजी में नजर आ चुके हैं ये एक्टर्स
बता दें कि सबसे पहली फ्रेंचाइजी में सैफ अली खान के साथ अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, कटरीना कैफ और अनिल कपूर नजर आए थे. इसके बाद रेस 2 में सैफ के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु, अमीषा पटेल, अनिल कपूर और जैकलीन फर्नांडिस नजर आईं थी. दोनों ही फिल्में हिट थीं. वहीं, रेस 3 में सलमान खान ने सैफ अली खान को रिप्लेस किया था. सलमान खान के अलावा तीसरे पार्ट में जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, डैजी शाह और बॉबी देओल नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- 'शादी, तलाक, मौत...', Saif Ali Khan पर हमले के बाद Kareena Kapoor ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, हैरान हुए फैंस
सैफ की वापसी से खुश हैं तौरानी
वहीं, रेस 4 में सैफ अली खान की वापसी को लेकर पीटीआई से बात करते हुए तौरानी ने कहा, '' सैफ फ्रेंचाइजी में वापस आएंगे और हम उन्हें लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने पहली दो फिल्मों में शानदार काम किया था. फिल्म में कई कलाकार होंगे और हम स्क्रिप्ट और कलाकारों को फाइनलाइज कर रहे हैं. हमने डायरेक्टर को भी फाइनल नहीं किया है. हम फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट फ्लोर पर जाने से पहले करेंगे, जो कि अगले साल तक हो सकता है.
इस फिल्म में नजर आएंगे सैफ
काम को लेकर बात करें तो सैफ अली खान नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ जयदीप अहलावत होंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Race 4, Saif Ali Khan
Race 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, Saif Ali Khan के साथ ये एक्टर मचाएगा धमाल