डीएनए हिंदी: भारत से लेकर दुनिया भर में ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत काफी वक्त पहले हो चुकी है. ओटीटी की शुरुआत के बाद लोग घर बैठे तमाम फिल्मों और सिरीज का लुत्फ उठाते हैं. हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत के बाद अक्सर ये जंग देखने को मिलती रही है कि क्या दर्शकों ने सिनेमाघरों में फिल्में देखना बंद कर दिया है. हालांकि कुछ लोगों ने इस बात पर सहमति जताई है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि अगर थिएटर्स में अच्छी फिल्में रिलीज होंगी तो दर्शक सिनेमाघरों में वापस आ सकते हैं. इन सभी के बीच सिनेमाघरों से जुड़ी एक खबर सामने आई है. 

दरअसल, सिनेमाघरों में ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को लाने के लिए मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने हाल ही में एक ऑफर लॉन्च किया है. आईनॉक्स ने सिर्फ 699 में मूवी सब्सक्रिप्शन पास लॉन्च किया है. महीने का मेम्बरशीप पास 16 अक्टूबर से उपलब्ध होगा और सिनेमा लवर केवल 699 में हर महीने 10 फिल्में दे सकेंगे. 

3 महीने के लिए ले सकेंगे सब्सक्रिप्शन

यह ऑफर सोमवार से गुरुवार तक लागू रहेगा और इसमें IMAX, गोल्ड, LUXE और डायरेक्टर्स कट जैसी प्रीमियम पेशकश शामिल नहीं हैं. पीवीआर आईनॉक्स पासपोर्ट मूवी सब्सक्रिप्शन प्लान को कंपनी के ऐप या वेबसाइट से मिनिमम 3 महीने की सब्सक्रिप्शन पीरियड के लिए खरीदा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- Tiger 3 Trailer: फैमिली या देश में किसे चुनेगा टाइगर, सलमान-कटरीना ने धांसू एक्शन से उड़ाए होश

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के सीईओ ने निकाला ऑफर

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के सह सीईओ गौतम दत्ता ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों की फिल्म देखने की आदतों के बारे में ज्यादा जानने के लिए उनके साथ बातचीत कर रहे हैं. एक सेंटिमेंट है, कंज्यूमर कह रहे हैं कि हमें फिल्म का एक्सपीरियंस पसंद है और हम सिनेमा देखने आना पसंद है. लेकिन हमें यह सब नहीं मिल सकता. हम स्लॉट करते रहते हैं कि कौन सी इवेंट फिल्में है और कौन सी फिल्में है जिन्हें टीवी आईपैड और मोबाइल पर देखा जा सकता है. तो उनके दिमाग में, ‘पठान’, ‘जवान’, ‘सलार’, ‘लियो’, कुछ बड़ी सिनेमा फिल्में हैं. साथ ही फिर कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें वे वाकई में देखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें थोड़ी देर इंतजार करने में कोई भी परेशानी नहीं है. इसलिए जब हमने सोचा की और कहा, आप हर हफ्ते सिनेमा हॉल में क्यों नहीं आ सकते. उन्होंने कहा कि यह महंगा बन जाता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मूवी सब्सक्रिप्शन एक पॉजिटिव इम्पैक्ट हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- कुछ कुछ होता है की स्पेशल स्क्रीनिंग पर SRK ने उठाया रानी का पल्लू, शाहरुख ने जीता फैंस का दिल 

खाने को लेकर भी दिया जाएगा ऑफर

फिल्म एक्जीबिटर ने सोमवार से गुरुवार तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच 99 रुपये से शुरू होने वाले फूड कॉम्बो भी पेश किए हैं. इसके साथ ही अनलिमिटेड रिफिल पॉपकॉर्न की भी पेशकश की गई है. क्योंकि पीवीआर आईनॉक्स ने ये देखा था कि खाना और पानी को लेकर कंज्यूमर काफी परेशान था, जिसके कारण 40 प्रतिशत कीमतों में कमी की गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PVR Big Announcement Amid OTT Demand Gives Huge Offer To Cinema Lover can Watch 10 Movies At 699 Price
Short Title
ओटीटी की बढ़ती डिमांड के बीच सिनेमाघरों ने किया बड़ा ऐलान, महीने में इतने पैसे म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PVR Cinema Hall
Caption

PVR Cinema Hall

Date updated
Date published
Home Title

ओटीटी की बढ़ती डिमांड के बीच सिनेमाघरों ने किया बड़ा ऐलान, इतने पैसे में देख सकेंगे 10 फिल्में

Word Count
539