डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भारत के साथ-साथ विदेश में भी सफलता का स्वाद चख चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस आए दिन किसी ना किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी मालती मैरी चोपड़ा के साथ अपनी पहली दिवाली की कई फोटोज शेयर कीं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं, लहंगा-चोली पहने नन्ही मालती पर भी फैंस ने खूब प्यार बरसाया. इन सब के बीच अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
Priyanka Chopra ने फैंस को दी खुशखबरी
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा लगभग तीन साल बाद इंडिया आ रही हैं. एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बोर्डिंग पास की झलक देखाते हुए लिखा, 'आखिरकार घर जा रही हूं, करीब 3 साल के बाद.'
यह भी पढ़ें- Sajid Khan ने गौतम विज को दी गंदी गालियां, Bigg Boss ने सजा की जगह दी पार्टी?
बता दें कि कोविड महामारी के बाद प्रियंका चोपड़ा की यह पहली भारत यात्रा होगी. ऐसे में एक्ट्रेस घर लौटने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले प्रियंका अप्रैल में घर लौटने वाली थीं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि प्रियंका अपने साथ अपनी राजकुमारी मालती को भारत लाने वाली हैं. यानी यह मालती की पहली भारत यात्रा होगी.
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा शादी से पहले भी कई सालों तक अमेरिका में रह रही हैं. एक्ट्रेस ने 12 साल की उम्र में पढ़ाई लिखाई के सिलसिले में अमेरिका का रुख किया था. इसके बाद बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए वह दोबारा भारत आईं. साल 2018 में उन्होंने अमेरिकी सिंगर और म्यूजिशियन निक जोनस (Nick Jonas) के साथ जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में धूमधान से शादी की थी. कपल ने इसी साल 2022 में सेरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को जन्म दिया है.
यह भी पढ़ें- Sherlyn Chopra ने रोते हुए सलमान खान पर किया तीखा वार, लगाया साजिद को बचाने का आरोप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Priyanka Chopra बेटी को लेकर 3 साल बाद करेंगी ये काम, Photos शेयर कर हुईं भावुक