दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म रामलीला (Ram Leela) बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. हालांकि फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले टाइटल को लेकर काफी विवाद का भी सामना किया था. लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर रामलीला की जगह,गोलियों की रासलीला रामलीला कर दिया कर था. वहीं, फिल्म दीपिका पादुकोण से पहले एक स्टार एक्ट्रेस को लीड रोल के लिए ऑफर किया गया था, लेकिन बाद में उसने फिल्म में कोई और रोल निभाया था.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं प्रियंका चोपड़ा की है. क्योंकि सभी जानते हैं कि संजय लीला भंसाली की निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने प्रियंका की जगह लीड रोल किया था, लेकिन बाद में उन्होंने डांस नंबर किया था. वहीं, लेहरन रेट्रो से बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा की मां ने कहा, '' मुझे उस समय के बारे में ज्यादा कुछ याद नहीं है. मुझे बस इतना पता है कि जब मैं अपने क्लिनिक में अपने मरीजों के साथ थी, तो वह उनके बगल वाले दफ्तर में गई थी. जब वापस आईं, तो उसने कहा कि मैं राम लीला में सिर्फ एक गाना कर रही हूं. मैंने उससे पूछा क्या हुआ? उसने कहा, '' मुझे लगता है कि यह बेहतर है.
उन्होंने कहा, '' हो सकता है कि उसने सोच समझकर फैसला लिया हो. हो सकता है कि उनके बीच कुछ अच्छी चर्चा हुई हो और वह इस तरह की बात के लिए सहमत हो गई हो, क्योंकि वे अभी भी दोस्त हैं.
यह भी पढ़ें- ब्लैक गाउन-स्मोकी आई मेकअप में गजब ढा रही हैं Deepika Padukone, कातिलाना लुक पर फिदा हुए पति Ranveer Singh
संजय लीला संग बाद में प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म मैरी कॉम में काम किया था. मधु ने इसको लेकर कहा, '' वह बदला लेने की मानसिकता नहीं रखती है. उसने फिल्म इसलिए की क्योंकि संजय ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था. ओमंग डायरेक्टर थे, और वह सब कुछ देखने के लिए कुछ समय के लिए मैरी कॉम के साथ रही.
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone गंवा चुकी हैं ये 5 शानदार फिल्में, एक मूवी के लिए लीड एक्ट्रेस को मिला था नेशनल अवॉर्ड
बाजीराव मस्तानी में काशीबाई था मुश्किल रोल
मधु चोपड़ा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में प्रियंका की काशीबाई का रोल किया था. मधु ने काशीबाई के रोल पर कहा, '' काशीबाई बहुत मुश्किल था, क्योंकि इसमें बहुत ही टाइट शॉट थे और यह सब चेहरे पर था. हाव भाव ही सब कुछ थे. संजय एक आसान डायरेक्टर नहीं है और उन्हें इस बात से खुश रखना कि वो परफॉर्मेंस से संतुष्ट हैं, यह मोटिव था. वह इस पर बहुत ध्यान रखती थी. कोई भी ध्यान भटकाने वाली बात नहीं थी, उस दौरान वह वैन के अंदर बात भी नहीं करती थी.
इस फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका
काम को लेकर बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर द ब्लफ की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें वह कार्ल अर्बन के साथ काम कर रही हैं. वह अमेरिकी एक्शन हेड्स ऑफ स्टेट में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ भी नजर आएंगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Goliyon Ki Raasleela Ram Leela
Deepika Padukone ने Ram Leela में इस स्टार एक्ट्रेस को किया था रिप्लेस! लेकिन फिर मिला ये काम