ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की 6 जनवरी को शादी से पहले संगीत सेरेमनी थी. सिद्धार्थ नीलम उपाध्याय (Neelam Upadhyaya) से शादी कर रहे है. वहीं, इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के तमाम रिश्तेदार नजर आए और प्रियंका के पति निक जोनस (Nick Jonas) भी पहुंचे हैं. वहीं, अब संगीत सेरेमनी से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. प्रियंका और निक की साथ में कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों पोज करते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ की संगीत सेलिब्रेशन की कई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ मीडिया के सामने पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रियंका ने नेवी ब्लू कलर का लहंगा पहना है. इसके साथ ही स्लीव सेल ब्लाउज पहना है और दुपट्टा भी कैरी किया है. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ डायमंड नेकलेस पहना है और उसके साथ मैचिंग इयररिंग्स. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने हाथों में मैचिंग ब्रेसलेट भी पहना है. एक्ट्रेस ने अपना मेकअप न्यूड रखा है. जिसमें वह कमाल लग रही हैं. निक जोनस के लुक की बात करें, तो वह भी प्रियंका की तरह नेवी ब्लू इंडो वेस्टर्न लुक में नजर आए हैं. इस दौरान वह काफी हैंडसम दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- साले साहब की शादी में सात समुंदर पार से आए Nick Jonas, एयरपोर्ट पर बेहद एक्साइटेड दिखे 'जीजू'

वहीं, प्रियंका के भाई सिद्धार्थ ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखे और उनकी पत्नी गोल्डन शिमरी आउटफिट पहने हुए थी. इस दौरान नीलम ने गोल्डन हाई स्लिट लहंगा और उसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना था और वह भी अपने लुक में सुंदर दिख रही थी.

यह भी पढ़ें- 'चल छैयां छैयां' गाने पर Priyanka Chopra ने लूटी महफिल, भाई के संगीत में फ्लॉन्ट किया हॉट लुक, VIDEO

प्रियंका की अपकमिंग फिल्म

प्रियंका चोपड़ा के काम को लेकर बात करें, तो वह जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ महेश बाबू दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि प्रियंका ने फिल्म साइन कर दी है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये तक चार्ज कर रही हैं. इस तरह से प्रियंका अभी तक कि हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Priyanka Chopra Nick Jonas Wore Matching Color Outfit At Brother Siddharth Chopra Neelam Upadhyaya Wedding Photos
Short Title
भाई के संगीत में Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas संग की ट्विनिंग, दिखा ग्लैमरस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Chopra, Nick Jonas
Caption

Priyanka Chopra, Nick Jonas

Date updated
Date published
Home Title

भाई के संगीत में Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas संग की ट्विनिंग, दिखा ग्लैमरस अंदाज

Word Count
430
Author Type
Author