बॉलीवुड से हॉलीवुड तक छा चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. हाल ही में वो अपने एक ऐसे ही पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने इस पोस्ट में अपनी और लाडली की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. जिसमें मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Daughter Malti Video) पहली बार बोलती दिखाई दे रही हैं. प्रियंका और निक जोनस (Nick Jonas) की बेटी के इस वीडियो ने इंटरनेट के दीवाना बना दिया है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने तस्वीरों और वीडियोज शेयर कर अपनी फैमिली ट्रेकिंग ट्रिप की झलक दिखाई है. पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती के कई वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें मालती ट्रिप जमकर इंजॉय करती दिखाई दे रही हैं. मालती इस वीडियो में कुछ बोलती भी दिखाई दे रही है. एक वीडियो में बेहद क्यूट आवाज में मालती बोलती है 'हाइक, ओके, हियर वी गो, लुक एट दिस'. मालती की आवाज सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स दीवाने हुए जा रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहे मालती के ये वडियोज-
ये भी पढ़ें- दिमाग हिला देंगी बॉलीवुड की 5 सबसे मंहगी शादियां, Virat और Anushka ने खर्च किया सबसे ज्यादा पैसा
पोस्ट पर मिल रह कमेंट्स को देखें तो कई लोगों बयां करते दिख रहे हैं कि मालती कितनी क्यूट है. हालांकि, कई लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि मालती को हिंदी आती है या नहीं. पोस्ट में प्रियंका ने बताया है कि ये मालती का पहला हाइक ट्रिप है. उन्होंने लिखा- 'प्रकृति का जादू, उसकी पहली हाइक है. उसने सबकुछ छूकर देखा, कीचड़ में घुटने सन जाने तक छलांग लगाई. उसे ये सब अनुभव करते हुए देखना किसी जादुई नजारे से कम नहीं था'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Priyanka Chopra Nick Jonas Daughter Speaks In Latest Video
पहली बार Priyanka Chopra की बेटी मालती की आवाज सुनकर पिघल गया इंटरनेट, देखें वीडियो