प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. सिद्धार्थ की शादी की हर रस्म की फोटो और वीडियो खूब वायरल हुईं. वहीं आज यानी 7 फरवरी को उनकी बारात और जयमाला से जुड़ी कुछ झलकियां सामने आई हैं. इस दौरान बाराती पूरे जोश और बैंड-बाजा के साथ नाचते दिखे. फिर जयमाला में सिद्धार्थ और नीलम (Neelam Upadhyay) काफी खुश नजर आए. प्रियंका भी भाई की शादी में बेहद एक्साइटेड दिखीं.

प्रियंका के भाई सिद्धार्थ के प्री-वेडिंग फंक्शन की कई फोटो और वीडियो वायरल हुए थे. अब उनकी शादी की झलक की सामने आ गई है. सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी का आयोजन महाराष्ट्र और गोवा मिलिट्री कैंप (जुहू) में किया गया है. इसमें परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे. बारात से लेकर जयमाला और ब्राइड एंट्री की कई वीडियो सामने आई हैं. इस दौरान प्रियंका काफी खुश नजर आईं. उनका लुक भी काफी शानदार लग रहा था. 

ये भी पढ़ें: Nick Jonas ने बांधा साले साहब की संगीत सेरेमनी में समा, Priyanka Chopra ने पति के गानों पर जमकर किया डांस

ब्राइड की एंट्री भी काफी शानदार रही. दुल्हन के जोड़े में नीलम काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने रेड कलर का लहंगा पहना था जिसपर गोल्डन कलर की हैवी एंब्रॉयडरी थी. वहीं प्रियंका लाइट ब्लू कलर के लहंगे में नजर आईं. वो अपनी ननद की ड्यूटी करती दिखीं और ब्राइड को स्टेज तक ले जाते हुए नजर आईं. 

ये भी पढ़ें: कौन हैं नीलम उपाध्याय? जो बनेंगी Priyanka Chopra की भाभी

इससे पहले बारात के भी वीडियो सामने आए थे. प्रियंका भाई की बारात में जमकर नाचती हुई दिखीं. साथ ही निक जोनस भी देसी अंदाज में काफी अच्छे लग रहे थे.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम उपाध्याय साउथ एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वो इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Priyanka Chopra Jonas brother Siddharth neelam upadhyay wedding baraat video viral husband nick jonas desi look dance
Short Title
बधाई हो! एक-दूजे के हुए Siddharth और Neelam,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Chopra brother wedding (pc: Instagram)
Caption

Priyanka Chopra brother wedding (pc: Instagram)

Date updated
Date published
Home Title

बधाई हो! एक-दूजे के हुए Siddharth और Neelam, भाई की शादी में बेहद खुश नजर आईं Priyanka Chopra

Word Count
383
Author Type
Author