ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बीते दिनों अपने छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की शादी के लिए भारत आईं हुई थी. इस दौरान उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) , बेटी माल्ती (Malti Marie) और अन्य सदस्य भी भारत में उनके साथ पहुंचे हुए थे. एक्ट्रेस उसके बाद लॉस एंजिल्स वापस लौट गई थीं. हालांकि अब प्रियंका वापस से भारत आ गई हैं. एक्ट्रेस को 18 फरवरी की रात मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है. इस दौरान वह एक शख्स की मदद करते हुए नजर आ रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जैरीएक्समिमी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में प्रियंका एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रही हैं. इसके बाद वह अपनी कार में बैठकर वहां से निकल जाती हैं. एक्ट्रेस थोड़ा आगे जाकर रास्ते में एक विकलांग शख्स की मदद करती हैं. एक्ट्रेस उसे अपनी कार रोक कर पैसे देते हुए नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने किया भाई सिद्धार्थ का नीलम संग गठबंधन, शादी में देसी गर्ल ने लगाए ठुमके, यहां देखे फोटोज
लोगों ने की प्रियंका की तारीफ
इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस प्रियंका चोपड़ा की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' वह सबसे दयालु हैं.'' दूसरे ने लिखा, '' शानदार काम. वहीं एक यूजर ने सवाल किया है कि, '' वह मुंबई वापस आ गई है, लेकिन क्यों कोई फिल्म अनाउंसमेंट होनी है क्या.
यह भी पढ़ें- भाई के संगीत में Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas संग की ट्विनिंग, दिखा ग्लैमरस अंदाज
जल्द इस फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी29 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में साउथ स्टार महेश बाबू होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा गया है कि एक्ट्रेस ने इस मूवी के लिए 30 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Priyanka Chopra
मुंबई पहुंची Priyanka Chopra, सड़क पर मौजूद शख्स की मदद के लिए रोकी कार