डीएनए हिंदी: Priyanka Chopra Daughter Malti Photo: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस समय मम्मी होने फर्ज को बखूबी निभा रही हैं. प्रियंका और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) इस साल की शुरुआत में पेरेंट्स बने. इस कपल ने सरोगेसी के जरिए अपनी बेबी मालती मैरी (Malti Marie) का वेलकम किया. निक और प्रियंका अक्सर अपने फैंस को अपनी छोटी राजकुमारी की झलक दिखाते हैं, और फैंस उनकी क्यूटनेस को देख खुद को झूमने से नहीं रोक पाते. प्रियंका ने एक बार फिर अपनी बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें मालती काफी क्यूट नजर आ रही हैं.

हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालती मैरी की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की. सफेद टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं प्रियंका की बच्ची के आउटफिट पर 'देसी गर्ल' लिखा हुआ था. प्रियंका ने हैशटैग 'देसी गर्ल' लिख कर इस पोस्ट को कैप्शन दिया. तस्वीर में मालती के छोटे-छोटे हाथ और पैर दिखाई दे रहे थे और उसका आधा चेहरा भी दिख रहा था.

ये भी पढ़ें - Priyanka Chopra इस खास दिन रिवील करेंगी बेटी का चेहरा, मां Madhu ने बताई डेट


इस साल 15 जुलाई को बेबी मालती 6 महीने की हो गई. इस कपल ने छोटी बच्ची की एनिवर्सरी को केक काटकर मनाया. तीनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फोटो में बच्चे को गुलाबी रंग की ट्यूल स्कर्ट पहने हुए देखा गया, जिस पर कस्टमाइज्ड टॉप पर लिखा हुआ था - '6 महीने'.

Malti39s 6 months39 birthday celebration

ये भी पढ़ें - Priyanka Chopra ने शेयर की बर्थडे की Unseen फोटोज, गोद में नजर आई नन्ही Malti

प्रियंका को कुछ दिनों पहले लॉस एंजेलिस के अपने घर पर फैमिली के साथ आराम करते हुए देखा गया था. उन्होंने और निक जोनास ने मालती के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. 'देसी गर्ल' की बात करें तो प्रियंका को फिल्म दोस्ताना से यह नाम मिला. फिल्म में इसी नाम के सुपरहिट गाने में उनकी मौजूदगी के बाद से, प्रियंका को 'देसी गर्ल' कहा जाने लगा.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Priyanka Chopra Daughter Malti Photo actress daughter is very cute priyanka chopra showed Malti Marie
Short Title
Priyanka Chopra की बेटी हैं काफी क्यूट, एक्ट्रेस ने फैंस को दिखा मालती का चेहरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nick, Priyanka and baby girl Malti Marie : निक, प्रियंका और बच्ची मालती मैरी
Caption

Nick, Priyanka and baby girl Malti Marie : निक, प्रियंका और बच्ची मालती मैरी

Date updated
Date published
Home Title

Priyanka Chopra की बेटी हैं काफी क्यूट, एक्ट्रेस ने फैंस को दिखा दिया मालती का चेहरा