म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती (Pritam Chakraborty) के ऑफिस में बीते दिनों चोरी हो गई थी. दरअसल, उनके स्टूडियो से ऑफिस बॉय ने 40 लाख की चोरी की थी और वह चोरी करके वहां से फरार हो गया था. कंपोजर का स्टूडियो मुंबई के मलाड इलाके में मौजूद है. यह घटना 4 फरवरी की है. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद प्रीतम ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, जिसके पीछे का कारण अब सामने आ गया है.
दरअसल, कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती को उस समय झटका लगा, जब उनके स्टूडियो का 32 साल का असिस्टेंस आशीष सयाल कथित तौर पर 40 लाख की नकद लेकर भाग गया. यह अमाउंट एक असाइनमेंट के लिए प्रोडक्शन हाउस से भुगतान के तौर पर मिला था. प्रीतम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस घटना से प्रीतम सदमे में है. वह वाकई में आशीष पर भरोसा करता था और उसे पैसों से ज्यादा भरोसा टूटने का बुरा लगा है. प्रीतम ने तुरंत शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, क्योंकि वह इंतजार कर रहे थे, क्योंकि उन्हें यकीन था कि आशीष वापस लौट आएगा.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए Chhaava के मेकर्स से की थी रिक्वेस्ट, अब कहा थैंक्यू
प्रीतम के मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत
हालांकि आखिरकार शिकायत उनके मैनेजर विनीत छेड़ा ने दर्ज कराई थी. सूत्र का कहना है कि प्रीतम को पुलिस पर भरोसा है और अपराधी को पकड़ने लिए वह संभव तरीके से सहयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें- म्यूजिक डायरेक्टर Pritam Chakraborty के स्टूडियो में हुई चोरी, 40 लाख रुपये लेकर फरार हुआ ऑफिस बॉय
जानें पूरा मामला
मंगलवार यानी कि 4 जनवरी को निर्माता मधु मंटेना के ऑफिस से एक शख्स ने 40 लाख नकद डिलीवर किए थे. इसे प्रीतम के मैनेजर विनीत नेडा ने एक ट्रॉली बैग में रख लिया. उस समय ऑफिस में असिस्टेंट आशीष मौजूद था. इसके बाद विनीत स्टूडियो से निकलकर प्रीतम के घर गए. वह रात करीब 10.30 बजे लौटे तो उसे बैग गायब होने का एहसास हुआ. उन्होंने जब इस बारे में स्टाफ मेंबर अहमद खान से पूछा तो उसने बताया कि आशीष ने बैग ले लिया था. आशीष ने यह कहा था कि वह नकदी को प्रीतम के घर ले जा रहा था, लेकिन वह न तो उनके घर पहुंचा और न ही स्टूडियो लौटा.चोरी हुए बैग में कथित तौर पर 500 रुपये के 8,000 नोट थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pritam Chakraborty
Pritam Chakraborty का भरोसेमंद था ऑफिस बॉय, 40 लाख की चोरी के बाद भी तुरंत नहीं कराई थी FIR