प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) ने वैलेंटाइन डे (Valentines Day) पर एक निजी समारोह में शादी कर ली. कपल ने अपने घर पर ही शादी करने का फैसला किया. यह वही घर है जो कि प्रतीक बब्बर की मां स्मिता पाटिल (Smita Patel) ने मुंबई के बांद्रा में खरीदा था. वहीं, शादी के बाद से प्रतीक और प्रिया को लेकर अफवाह उड़ रही है कि उन्होंने बब्बर परिवार को अपनी शादी के लिए इनवाइट नहीं किया है. इन अफवाहों को लेकर अब कपल ने चुप्पी तोड़ी है.
प्रतीक और प्रिया ने इंटीमेट वेडिंग कार्यक्रम रखा था, जिसमें केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी से पहले प्री वेडिंग सेलिब्रेशन यानी कि हल्दी और मेहंदी जैसी रस्में हुई थीं. हालांकि प्रतीक के पिता, एक्टर और राजनेता राज बब्बर और उनके सौतेले भाई बहन आर्या और जूही बब्बर समेत बब्बर परिवार की अनुपस्थिति ने कई तरह की अटकलों को जन्म दिया है.
अफवाहों पर प्रिया बनर्जी ने किया रिएक्ट
अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए प्रिया बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा कि शादी से परिवार का कोई भी जरूरी मेंबर अनुपस्थित नहीं था. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, '' शादी या हमारे सेलिब्रेशन से परिवार का कोई भी सदस्य गायब नहीं था. मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाहें क्यों हैं कि परिवार के सदस्य प्रेजेंट नहीं थे. हमारे परिवार जहां मेरे पेरेंट्स, उनकी चाची जिन्होंने उन्हें पाला, उनके नाना नानी और वे सभी लोग जो परिवार से जुड़े थे और हमारे साथ थे, हमारे साथ थे और परिवार का कोई भी सदस्य गायब नहीं था.
यह भी पढ़ें- पहली पत्नी के होते हुए ये 5 स्टार्स घर ले आए दूसरी बीवी
प्रिया ने प्रतीक संग रिश्ते पर कही ये बात
प्रतीक और प्रिया हमेशा ही अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं, लेकिन कपल ने अचानक शादी करके लोगों को हैरान कर दिया है. प्रिया ने अपनी लाइफ में बदलाव को लेकर बात करते हुए कहा, '' ईमानदारी से कहूं तो, प्रतीक से शादी करना और शादीशुदा होना कोई अलग एहसास नहीं था. हम बहुत लंबे समय से एक साथ थे. लगभग पांच साल हो गए थे, हम एक ही छत के नीचे रहते थे. इससे भी ज्यादा मुझे ऐसा लगा जैसे मैं उसे हमेशा से जानती हूं, यह भी वैसा ही महसूस हुआ.
यह भी पढ़ें- बिना पिता और परिवार के Prateik Babbar ने रचाई दूसरी शादी, लिप-लॉक करते हुए फोटोज हुईं वायरल
प्रतीक ने प्रिया संग रिश्ते पर कही ये बात
दूसरी ओर प्रतीक ने अपने रिश्ते को लेकर कहा, '' ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं इसे हजारवीं बार कर रहा था. यह एक और जीवनकाल, एक और ब्रह्मांड जैसा था. मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने हर जन्म और हर ब्रह्मांड में उससे शादी की और यह एक और था और अभी बहुत कुछ करना बाकी है.
प्रतीक बब्बर ने सान्या संग की थी पहली शादी
प्रतीक बब्बर की पहली शादी फिल्म निर्माता सान्या सागर से हुई थी, जिनसे उन्होंने 23 जनवरी 2019 को शादी की थी. कपल 2020 में अलग हो गए थे और जनवरी 2023 को तलाक हो गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Prateik Babbar Priya Banerjee
Prateik Babbar-Priya Banerjee ने बब्बर परिवार को शादी में न बुलाने पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात