डीएनए हिंदी: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके बेहतरीन एक्टर प्रकाश राज(Prakash Raj) हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. प्रकाश राज अपने बेबाक अंदाज के लिए, सरकार पर हमले और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसके साथ ही वो अपने काम को लेकर भी खबरों में छाए रहते हैं. इन सभी के बीच प्रकाश राज को लेकर एक बेहद अहम खबर सामने आई है. दरअसल, एक्टर को ईडी के द्वारा समन भेजा गया है. तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला. 

दरअसल, गुरुवार को आधिकारिक सूत्रों ने प्रकाश राज से जुड़े मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने तिरुचिरापल्ली स्थित ज्वैलरी ग्रुप के खिलाफ कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये के पोंजी और धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए एक्टर प्रकाश राज को बुलाया गया है. 

प्रकाश राज रहे कंपनी के एंबेसडर

जांच तिरुचिरापल्ली स्थित एक साझेदारी फर्म प्रणव ज्वैसर्ल के खिलाफ एक मामले से संबंधित है, जिसपर ईडी ने 20 नवंबर को छापा मारा था और दावा किया था कि 23.70 लाख रुपये की अनएक्सप्लेंड नकदी और कुछ सोने की ज्वेलरी जब्त की गई है. नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर प्रकाश राज इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. उन्हें दिसंबर के पहले सप्ताह में चेन्नई में संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी उनका बयान दर्ज करना चाहती है और कंपनी के द्वारा बेंगलुरु स्थित एक्टर को किए गए कुछ कथित भुगतान और कुछ अन्य फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को समझना चाहती है. 

ये भी पढ़ें-Prakash Raj को Chandrayaan 3 का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, लोगों ने कमेंट बॉक्स में कही ऐसी बातें

100 करोड़ की हुई जनता संग धोखधड़ी

हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में एक्टिंग कर चुके राज भाजपा के आलोचक रहे हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु सेंट्रल सीट से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें इसमें सफलता हासिल नहीं हुई थी. ईडी का मामला तमिलनाडु पुलिस इकोनॉमिक ऑफेंस विंग की एक एफआईआर से आया है. फेडरल एजेंसी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि पुलिस शिकायत के अनुसार प्रणव ज्वैलर्स और अन्य ने हाई रिटर्न के वादे के साथ सोने की निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपये जमा किए. 

ये भी पढ़ें- Prakash Raj को मिली जान से मारने की धमकी, सनातन धर्म पर किया था ऐसा कमेंट, FIR दर्ज

प्रणव ज्वैलर्स ने दिया जनता को धोखा

इसमें कहा गया है कि प्रणव ज्वैलर्स ऐसे निवेशकों को अमाउंट लौटाने में असफल रहे हैं और फर्म और अन्य जुड़े लोगों ने सराफा/सोने की ज्वेलरी की खरीद की आड़ में पब्लिक के पैसे को फर्जी संस्थानों, प्रवेश प्रदाताओं के हस्तांतरित करके जनता को धोखा दिया है. 

100 करोड़ रुपये दिए गए

प्रणव ज्वैलर्स की किताबों में सप्लायर पार्टियों में एंट्री करवाई गई थी, जिन्होंने जांच के दौरान प्रणव ज्वैलर्स को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा अमाउंट एडजेस्टमेंट और फर्जी अकोमोडेशन एंट्री देने की बात को कबूल किया है और आरोपी व्यक्तियों को नकद देने की बात पर भी हामी भरी है. बैंक भुगतान के बदले में ईडी ने दावा किया है. जांच एजेंसी ने कहा कि तलाशी के दौरान, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज 23.70 लाख रुपये की अनएक्सप्लेंड नकदी, 11.60 किलोग्राम वजन री बुलियन- और सोने के ज्वैलरी जब्त की गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Prakash Raj Summoned By Ed In 100 Crore Money Laundering Case ponzi Scheme
Short Title
Prakash Raj को Ed ने भेजा समन, 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Prakash Raj
Caption

Prakash Raj

Date updated
Date published
Home Title

Prakash Raj को Ed ने भेजा समन, 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

Word Count
579