डीएनए हिंदी: बॉलीवुड फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में नजर आ चुकी प्राजक्ता कोली(Prajakta Koli) एक फेमस  यूट्यूबर और सोशल कंटेंट क्रिएटर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल(vrishank khanal) से सगाई कर ली है.  दरअसल, प्राजक्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर मंगेतर संग अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है. इस दौरान दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

दरअसल, इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्राजक्ता ने कैप्शन में लिखा है- वृषाल खनाल अब मेरा एक्स बॉयफ्रेंड है. वहीं, एक्ट्रेस इस दौरान ऑल ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं. साथ ही उनके मंगेतर ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है और भी प्राजक्ता के साथ अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए और मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Mission Raniganj का नया गाना Jalsa 2.0 आउट, दिखी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की शानदार केमिस्ट्री  

तमाम बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई

इसके साथ ही प्राजक्ता के इस पोस्ट पर फैंस समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे बधाई दे रहे हैं. ‘नेवर हैव आई एवर’ एक्ट्रेस मैत्रेयी रामाकृष्णन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- बधाइयां. वहीं, अनिल कपूर ने भी आप दोनों को बहुत बहुत बधाइयां, हमेशा जुग जुग जियो. साथ ही वरुण धवन ने हार्ट इमोजी कमेंट किया है. इसके अलावा भूमि पेडनेकर, अरमान मलिक, बरखा सिंह, भारती सिंह और गौहर खान समेत कई सितारों ने बधाई दी है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prajakta Koli (@mostlysane)

ये भी पढ़ें- Jawan: 10 दिनों में 700 करोड़ के पार हुई शाहरुख खान की फिल्म, शनिवार को किया इतना कलेक्शन

7 सालों से कर रहे हैं एक दूसरे को डेट

आपको बता दें कि प्राजक्त और वृषांक बीते 7 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर ही एक साथ देखा जाता रहा है. इसके अलावा प्राजक्ता हमेशा ही वृषांक संग अपनी रोमांटिक और फनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. बता दें कि प्राजक्ता के मंगेतर एक वकील हैं. 

इन प्रोजेक्ट्स में कर चुकी हैं काम

वहीं, प्राजक्ता के काम को लेकर बात की जाए तो वो हाल ही में फिल्म नियत में नजर आई थीं. इसके अलावा उनकी और रोहित श्रॉफ की वेब सीरीज मिसमैच्ड  लोगों को काफी पसंद आई थी. साथ ही वह एक फेमस यूट्यूबर हैं और अपने बेहतरीन फनी कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Prajakta Koli Engaged With Long Term Boyfriend vrishank khanal See Instagram Trending Photos
Short Title
Prajakta Koli ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की सगाई, इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हु
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Prajakta Koli vrishank khanal
Caption

Prajakta Koli vrishank khanal

Date updated
Date published
Home Title

Prajakta Koli ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की सगाई, इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटो
 

Word Count
412