गुजरात के गोधरा अग्निकांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) इस साल काफी चर्चा में रही. कई शहरों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित कई राजनेताओं ने भी फिल्म देखी और खूब तारीफ की है. इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने पीएम मोदी से हुई मुलाकात को लेकर बात की है. एक्टर ने बताया कि उन्हें पीएम और उनके कैबिनेट सदस्यों के साथ फिल्म देखने का मौका मिला.
विक्रांत मैसी ने हाल ही में टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में अपने अनुभव के बारे में बात की. एक्टर ने कहा 'पीएम मोदी ने फिल्म का भरपूर आनंद लिया और हमारे प्रयासों की सराहना की.' एक्टर ने बताया कि फिल्म देखने के बाद पीएम की आंखों में आंसू आ गए थे और उन्हें मेरा काम पसंद आया.
कुछ समय पहले संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई. इसमें पीएम मोदी और NDA के सांसद भी मौजूद हैं. फिल्म देखने के बाद पीएम ने खुद इसके बारे में ट्वीट किया और तारीफ की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'ठीक कहा. यह अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी एक ऐसे तरीके से जिसे आम लोग देख सकते हैं. एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं!'
ये भी पढ़ें: The Sabarmati Report से पहले रियल लाइफ घटनाओं पर बन चुकी हैं ये 7 फिल्में
विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट गुजरात के गोधरा में कारसेवकों से भरी ट्रेन के डिब्बे को जलाने की घटना पर आधारित है. इसके बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़के थे. ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई पर इसे राजनेताओं और क्रिटिक्स की काफी तारीफ मिली थी.
ये भी पढ़ें: The Sabarmati Report के लिए Vikrant Massey को मिली थी धमकी, अब एक्टर ने कही ये बात
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस फिल्म को देख PM Modi की आंखों में आ गए थे आंसू, खुद मूवी के लीड एक्टर ने किया खुलासा