तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर फिल्म हसीन दिलरुबा  (Hasseen Dillruba) साल 2021 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म हालांकि क्रिटिक्स और दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. वहीं, अब इस फिल्म का सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' (Phir Aayi Hasseen Dillruba) आ रहा है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी. वहीं, फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, तो चलिए जानते हैं मूवी किस तारीख को रिलीज होने वाली है.

दरअसल, जिम्मी शेरगिल और नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिर आई हसीन दिलरुबा की रिलीज डेट शेयर की है. इस दौरान फिर आई हसीन दिलरुबा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें तापसी पन्नू किताब लिए हुए नजर आ रही हैं. जिसपर लिखा है- 9 अगस्त को टपकेगा खून. आएगा कातिलाना मानसून. वहीं, इस वीडियो में दूसरी फोटो विक्रांत मैसी की है, जिनकी किताब पर लिखा है- 9 अगस्त की हसीन रात, दिलरुबा के साथ. आखिर में सनी कौशल नजर आए हैं, जिनकी किताब पर लिखा है- 9 अगस्त को दिल पिघलेगा, इश्क का जहर निगलेगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


यह भी पढ़ें- Phir Aayi Hasseen Dillruba Teaser: रिशू और रानी की लवस्टोरी में फिर फंसा एक 'बकरा', देखें वीडियो


जिमी शेरगिल ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए जिमी शेरगिल ने कैप्शन में लिखा है- 9 अगस्त की हसीन शाम, दिलरुबा के नाम. फिर आई हसीन दिलरुबा, 9 अगस्त को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.  इस वीडियो को शेयर करने के बाद जिमी के पोस्ट पर फैंस भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या बात है, क्या बात है, हमारे चहेते लोग फिर आ रहे हैं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- मैंने कल ही पहला भाग देखा, मैं इसके लिए और अधिक एक्साइटिंग हूं,  क्योंकि मैं रिलीज डेट ढूंढ रहा था.


यह भी पढ़ें- Phir Aayi Hasseen Dillruba से Taapsee Pannu का फर्स्ट लुक रिलीज, और भी बोल्ड हुई 'हसीन दिलरुबा'


फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

आपको बता दें कि फिर आई हसीन दिलरूबा रानी और रिशु के बारे में है. फिल्म का निर्देशन जयप्रद देसाई के द्वारा किया गया है. इसे कनिका ढिल्लों ने लिखा और सह निर्मित किया है. फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल हैं. यह आनंद एल राय की कलर येलो प्रोडक्शंस और भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स द्वारा समर्थित है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Phir Aayi Hasseen Dillruba Release Date Announced Know When Film Will Stream On Netflix
Short Title
खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगी Phir Aayi Hasseen Dillruba
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Phir Aayi Hasseen Dillruba
Caption

Phir Aayi Hasseen Dillruba

Date updated
Date published
Home Title

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगी Phir Aayi Hasseen Dillruba

Word Count
435
Author Type
Author