साल 2010 में एक फिल्म आई थी जिसने कर्ज़ के बोझ तले दबे किसानों के मुद्दे को उठाया था. फिल्म ने भले ही उस समय ज्यादा कमाई नहीं की पर क्रिटिक्स से उसे काफी प्यार मिला था. यही नहीं इसे क्लासिक फिल्म के तौर पर भी देखा जाता है. इस सिंपल सी मूवी में कोई भी बड़ा स्टारकास्ट नहीं था पर जो भी एक्टर इसमें था उससे जी जान से रोल को निभाया था. इस क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की एक एक्ट्रेस ने रोल में फिट बैठने के लिए 45 दिन तक नहीं नहाया था. खुद फिल्म की डायरेक्टर ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो में इस बात का खुलासा किया है. हम बात कर रहे हैं फिल्म पीपली लाइव की. 

पीपली लाइव 13 अगस्त 2010 को रिलीज हुई थी. इसका निर्माण आमिर खान ने किया है जबकि, लेखक और निर्देशन अनुषा रिजवी ने किया है. यह अनुषा के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. इस मूवी में ओंकार दास मणिकपुरी नामक रंगमंच की कम्पनी के कलाकारों के अलावा रघुवीर यादव, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, मलाइका शेनौए और शालिनी वत्स जैसे कलाकार थे. वहीं इसके एक BTS वीडियो में डायरेक्टर ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस शालिनी वत्स गांव की औरत जैसी लगें इसके लिए उन्हें नहाने को मना कर दिया गया था. 

उन्होंने बताया कि कलाकारों के मेकअप नहीं किया गया था. सभी अपने नेचुरल स्किन में ही दिखे थे. अनुषा ने बताया कि कैमरे में शालिनी का चेहरा बिना मेकअप के भी ज्यादा चमकता था. इसके चलते वो गांव की औरत का फील नहीं दे पा रही थीं. फिर मेकर्स ने शालिनी को नहाने के लिए मना कर दिया. इसको लेकर एक्ट्रेस भी राजी थीं. अनुषा ने बताया कि अगर कोई और एक्ट्रेस होती तो शायद वो इस बात के लिए राजी ना होती.

ये भी पढ़ें: 53 की एक्ट्रेस, नहीं मिला जीवनसाथी, क्या Ajay Devgn की वजह से नहीं बन पाईं दुल्हन?

45 दिन तक ना धोए पैर, ना मुंह और बाल

अनुषा ने आगे बताया कि 45 दिनों तक शालिनी को ना बाल धोने दिया, ना ही पैर और ना ही मुंह. इस वीडियो में शालिनी ने कहा कि वो इससे परेशान भी हो गई थीं और रो पड़ी थीं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
peepli live Aamir Khan Talkies film interesting facts actress Shalini Vatsa Didnt Bath for 45 Days know reason
Short Title
एक फिल्म के लिए 45 दिनों तक नहीं नहाई थी ये एक्ट्रेस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Peepli Live
Caption

Peepli Live

Date updated
Date published
Home Title

एक फिल्म के लिए 45 दिनों तक नहीं नहाई थी ये एक्ट्रेस, ऐसी हुई हालत तब जाकर रोल में हुईं थीं फिट

Word Count
385
Author Type
Author