डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'पठान' (Pathaan) बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसके साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. हर कोई फिल्म के रिलीज का बेसबरी से इंतजार कर रहा है, आखिर किंग खान पूरे 4 साल बाद पर्दे पर वापसी जो कर रहे हैं. दूसरी ओर फिल्म को लेकर जबरदस्त विवाद (Pathaan Controversy) भी छिड़ा हुआ है. इन सब के बीच पठान के ट्रेलर रिलीज से पहले इसके ऑनलाइन लीक किए जाने का दावा किया जा रहा है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जो इस वक्त तेजी से वायरल हो है. आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई-
किंग खान की फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के पहले गाने बेशर्म रंग (Besharam Rang) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भगवा रंग की बिकिनी पर जमकर बवाल हुआ. इसके अलावा गाने पर धुन चुराने के आरोप भी लगाए गए. इन सब के बीच 'पठान' के ट्रेलर के ऑनलाइन लीक की खबर ने इस फिल्म को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. ट्विटर पर किंग खान से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे 'पठान' का ट्रेलर होने का दावा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Pathaan Controversy: बदल जाएगा 'पठान' का नाम, पोस्टपोन हुई Shah Rukh Khan की फिल्म?
यहां देखें वीडियो-
#Pathaantrailer#pathaan
— Kanchana Run_out 🕓 (@KanchanaOut) January 2, 2023
Trailer leaked 🤯 !! pic.twitter.com/mq0zXAqWtL
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, क्या ये वाकई पठान का ट्रेलर ही है? जवाब है 'नहीं'. दरअसल, इस वक्त जिस क्लिप को फिल्म का ट्रेलर बताया जा रहा है, असल में वो एक सोफ्ट ड्रिंग के एक एड का हिस्सा है. शाहरुख के फैंस को भी यह समझने में जरा देरी नहीं लगी और एक-एक कर कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इसकी सच्चाई बता डाली.
बात अगर फिल्म की करें तो सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में शाहरुख और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) भी दिखाई देंगे.
- Log in to post comments
Pathaan Trailer Leaked: रिलीज से पहले ही लीक हुआ पठान का ट्रेलर, जबरदस्त एक्शन करते नजर आए Shah Rukh Khan?