डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म को देश में ही नहीं दुनियाभर में प्यार मिल रहा है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर (Pathaan Worldwide collection) में 729 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं घरेलू सिनेमाघरों में तो इसने आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म दंगल (Dangal) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल आमिर खान की फिल्म दंगल ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 374.43 करोड़ की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने सिर्फ 11 दिनों में 401.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही पठान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. वहीं पठान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का आंकड़ा 780 करोड़ तक पहुंच गया है.
#BREAKING : #Paathan becomes the first straight Hindi movie to do ₹ 400 Crs Nett in India 🇮🇳
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 5, 2023
#Pathaan early estimates for 2nd Saturday All-India Nett is ₹ 22 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 5, 2023
Crossing #Dangal to become All-time No.1 Straight Hindi movie in India..
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने आंकड़े ट्वीट किए. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में, पठान ने लगभग 780 करोड़ कमा लिए हैं. भारत में, इसने 481 करोड़ रुपये और विदेशों में 299 करोड़ रुपये कमाए.
#Paathan 11 Days WW Box office:
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 5, 2023
All-India Nett - ₹ 401.40 Crs
All-India Gross - ₹ 481 Crs
Overseas Gross - ₹ 299 Crs
Total Gross - ₹ 780 Crs
रमेश बाला ने ट्वीट किया, 'पठान के दूसरे शनिवार के शुरुआती अनुमान पूरे भारत में 22 करोड़ रुपये कमाए हैं. दंगल को पार कर भारत में नंबर 1 हिंदी फिल्म बन गई है.'
ये भी पढ़ें: Pathaan: 'सॉरी मेरे पास इतना टाइम नहीं', Shah Rukh Khan की फिल्म पर CM योगी का बयान, बायकॉट को लेकर कही ऐसी बात
पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस स्पाई थ्रिलर को हिटमेकर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. पठान से 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद SRK की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी हुई है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आए. पठान को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें: Pathaan: Shah Rukh Khan ने बताया फिल्म का Real बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जवाब ने जीता फैंस का दिल
बता दें कि पठान सलमान खान की ब्लॉकबस्टर टाइगर फ्रेंचाइजी और ऋतिक रोशन- टाइगर श्राफ स्टारर वॉर के बाद यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली इंस्टॉलमेंट है. फिल्म में शाहरुख खान एक पूर्व-रॉ फील्ड एजेंट के किरदार में हैं जो आतंकवादी समूह 'आउटफिट एक्स' के बेहद खतरनाक नेता जिम जिसे जॉन अब्राहम ने निभाया है से भारत की रक्षा के लिए एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान में लौटता है.
दूसरी ओर, दीपिका पादुकोण एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं, जो सिद्धार्थ आनंद की महत्वाकांक्षी फिल्म में पठान के मिशन में शामिल हो जाती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pathaan ने दी आमिर खान की फिल्म दंगल को पटखनी, 780 करोड़ कमाकर तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड