डीएनए हिंदी: Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. उनकी फिल्म पठान ने सिनेमाघरों को फिर से गुलजार कर दिया है. जबसे पठान रिलीज हुई है, तबसे इसी फिल्म की चर्चा चल रही है. सिनेमाघरों में फैंस सीटी बजाते और नाचते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान की वापसी से लोग काफी एक्साइटेड हैं वहीं किंग खान भी अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी बीच फिल्म की रिलीज के बाद पहली बार किंग खान ने अपने घर मन्नत के बाहर आकर फैंस को ग्रीट किया. इसके कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं.
पठान फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से शाहरुख खान काफी खुश हैं. रविवार शाम को उन्होंने मन्नत के बाहर निकलकर उनका इंतजार कर रहे फैंस से हाथ हिलाकर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया. उन्होंने अपने फिल्म के हिट गाने झूमे जो पठान का सिग्नेचर स्टेप भी किया जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर थी.
इस वीडियो में किंग खान ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ट्रैक पैंट में नजर आ रहे थे. वीडियो में दिख रहा है कि शाहरुख खान ने जोश और उत्साह के साथ अपने फैंस को धन्यवाद किया और उनपर 'पठान' को सपोर्ट करने कि लिए प्यार लुटाया. वीडियो में सैकड़ों फैंस शाहरुख खान की एक झलक के लिए चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Pathaan देखकर रो पड़े Shah Rukh Khan के फैंस, इस गाने पर खूब नाचे, देखें थिएटर के अंदर का नजारा
इस बीच, दीपिका पादुकोण रविवार को बांद्रा के गेयटी गैलेक्सी थियेटर में स्पॉट हुईं. दीपिका पादुकोण की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने लोअर के साथ हुडी पहनी हुई थी और कैप लगाया हुआ था. दीपिका ने मास्क भी लगा रखा था जिससे उनका चेहरा देखना मुश्किल था .
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan से फैन ने पूछ लिया ऐसा सवाल, शर्म से लाल हुए Pathaan स्टार, बोले 'आदत सी पड़ गई है'
4 दिन में 'पठान' ने कमाए 400 करोड़
महज 4 दिन में 'पठान' ने 400 करोड़ का बिजनेस पार कर लिया है. उम्मीद है कि आने वाले दो दिन में ये आंकड़ा 500 करोड़ के पार हो जाएगा. फिल्म का क्रेज ऐसा कि सिनेमाघरों में इसे दिखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. ज्यादातर सिनेमाहॉल हाउसफुल चल रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pathaan: रिलीज के बाद पहली बार किंग खान ने फैंस को कराया अपना दीदार, जमकर लुटाया प्यार