डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) का पहला गाना बेशर्म रंग (Besharam Rang) हाल ही में रिलीज हुआ था. इसी के बाद से ही ये गाना काफी सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन सभी गलत कारणों से (Besharam Rang controversy). कभी इस फिल्म के म्यूजिक को ट्रोल किया जा रहा तो कभी दीपिका के डांस को. अब तो इस गाने में एक्ट्रेस की बिकिनी के कलर (Saffron Bikini Controversy) को लेकर ही बवाल शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके बाद अब प्रकाश राज (Prakash Raj) और पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है.

पठान के गाने बेशर्म रंग में दीपिका के पहनावे को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस गाने में उनकी भगवा कलर की बिकिनी ने ज्यादा तूल पकड़ा. रंग के लिए गाने को ट्रोल करने वाले लोगों की आलोचना करते हुए एक्टर प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया है तो वहीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी दीपिका का सपोर्ट किया है.

prakash

प्रकाश राज ने लिखा, ' बेशर्म ...तो ये ठीक है जब भगवा कपड़े पहना शख्स रेपिस्ट को हार पहनाता है. हेट स्पीच देता है, ब्रोकर विधायक, भगवा कपड़े पहनने वाले स्वामीजी बच्चों का रेप करते हैं. लेकिन ये किसी फिल्म की ड्रेस नहीं हो सकती?

payal

इसके अलावा पायल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बेशरम सॉन्ग मेरे लिए आपत्तिजनक नहीं है जबकि सनातन विचारों का सम्मान करती हूं. दीपिका पादुकोण बेहद ही ग्लैमरस और फिट दिख रही हैं. जो लोग अनफिट बॉडी को प्रोमोट करते हैं वो उनकी फिट बॉडी को लेकर बकवास बातें कर सकते हैं. जिन लोगों को पब्लिसिटी की जरुरत है वो बायकॉट पठान का ड्रामा कर सकते हैं. ऐसी बेवकूफी कभी नहीं देखी, इस तरह के लोग कैसे पॉलिटिशियन बन सकते हैं. बेसिक कॉमन सेंस नहीं है.'

ये भी पढ़ें: Pathaan में दीपिका की बिकिनी के रंग पर मचा बवाल, Shah Rukh Khan की फिल्म को बंद करवाने की चेतावनी

कपड़ों पर है आपत्ति

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दीपिका के कपड़ों को 'आपत्तिजनक' बताया है. उन्होंने कहा- 'गाने में इस्तेमाल की गई वेशभूषा देखने में बेहद अपत्तिजनक है. साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के साथ इस गाने को बनाया गया है'.

यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि 'दीपिका पादुकोण पहले भी जेएनयू वाले मामले में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रह चुकी हैं. मैं निवेदन करूंगा कि इस गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक करें अन्याथा इस पर विचार किया जाएगा कि फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी जाए या नहीं'.

इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोविंद सिंह ने कहा, "गाने के दृश्य और वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक हैं. ऐसी चीजें भारतीय संस्कृति में स्वीकार्य नहीं हैं."

ये भी पढ़ें: Besharam Rang: क्या कॉपी है Shah Rukh Khan और Deepika Padukone का गाना? लोगों ने शेयर किए सबूत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Pathaan Deepika Padukone ShahRukh Khan Besharam Rang Bhagwa Bikini controversy Prakash Raj Payal support
Short Title
एक्ट्र्रेस के सपोर्ट में उतरे ये सितारे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saffron Bikini Controversy
Caption

Saffron Bikini Controversy
 

Date updated
Date published
Home Title

Deepika Bikini Controversy: एक्ट्र्रेस के सपोर्ट में उतरे ये सितारे, जानें किसने क्या कहा