डीएनए हिंदी: Pathan Controversy: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म का अभी पहला ही गाना रिलीज हुआ था और इसे लेकर ही जमकर बवाल होने लगा. 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी (Deepika Padukone Bikini Controversy) पर छिड़ी बहस एक अलग ही मोड़ लेती जा रही है. बीजेपी (BJP) से लेकर विश्व हिंदू परिषद तक कई संगठन फिल्म का विरोध कर चुके हैं. इन सब के बीच अब मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड (MP Ulema Board) ने भी फिल्म पर अपनी नाराजगी जताई है. बोर्ड ने किंग खान की फिल्म का बायकॉट करते हुए इसे रिलीज ना करने की मांग कर डाली है.
मामले को लेकर एमपी उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अनस अली का कहना है कि फिल्म में इस्लाम का गलत प्रचार प्रसार किया गया है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास पठान को लेकर कई फोन आ चुके हैं. फोन पर शिकायतें आई हैं कि इस फिल्म के जरिए अश्लीलता फैलाई गई है और इसमें इस्लाम का गलत प्रचार प्रसार किया गया है.'
यह भी पढ़ें- 'जहां लगे ये फिल्म उस थिएटर को फूंक दो,' दीपिका-शाहरुख के 'बेशर्म रंग' गाने पर फूटा अयोध्या के संत का गुस्सा
सैयद अनस अली ने आगे कहा, 'अगर हमारे इस्लाम या हमारे मजहब को कोई इस तरह से पेश करेगा तो हम इसपर जरा समझौता नहीं करेंगे. मैं भारत के हर थिएटर वालों से कहना चाहता हूं कि इस फिल्म को कहीं लगने ना दें. फिल्म से ना केवल लोगों के पास गलत मैसेज जाएगा बल्कि शांति भी भंग होगी. साथ ही इससे मुल्क के सभी मुसलमानों की भावनाएं भी आहत होंगी, हमारा मजाक बनाया जाएगा. इसलिए इसे बिल्कुल ना देखें.'
सैयद अनस से कहा कि पठान एक बेहद सम्मानित बिरादरी है लेकिन फिल्म में उसे बेहद गलत तरीके से पेश किया गया है. इसके लिए उन्होंने शाहरुख खान को भी जमकर खरी खोटी सुनाई है. साथ ही हज कमेटी से सिफारिश कर एक्टर को फिर कभी उमरा पर जाने के लिए वीजा ना देने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें- Besharam Rang Controversy: Smriti Irani ने भी पहनी थी 'भगवा बिकिनी', TMC नेता ने शेयर किया 24 साल पुराना Video
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मुसलमानों का मजाक बन जाएगा', उलेमा बोर्ड ने शाहरुख पर लगाए गंभीर आरोप, मुश्किलों में पठान