डीएनए हिंदी: Pathaan Box Office collection: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है. फिल्म लगातार 16वें दिन भी शानदार कमाई कर रही है. 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने भारत में ही नहीं विदेशों (Pathaan Worldwide collection) में भी जबरदस्त कलेक्शन किया है. हाल ही में फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने को तैयार है.

पठान ने भारत में 450 करोड़ रुपये की कमाई का शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह फिल्म दुनिया भर में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बंपर शुरुआत की थी और अब तक इसका जलवा कायम है.

25 जनवरी को रिलीज हुई पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आए. वहीं सलमान खान के कैमियो ने फिल्म में चार चांद लगा दिए. गुरुवार, 9 फरवरी को, फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छी पकड़ बनाई और इसी के साथ फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये के क्लब में जल्द एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें: Pathaan: Shah Rukh Khan ने बताया फिल्म का Real बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जवाब ने जीता फैंस का दिल

रिपोर्टों की मानें को, पठान ने 16वें दिन लगभग 6-6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे कुल मिलाकर लगभग 453 करोड़ रुपये हो गए हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया ने बताया, 'पठान हर जगह रिकॉर्ड तोड़ रही है और कई जगहों पर इसने केजीएफ 2 और बाहुबली - द कन्क्लूजन के रिकॉर्ड को भी पीछे कर दिया है.

ये भी पढ़ें: ASK SRK में शाहरुख खान ने फैन को दिया जवाब, तुम बाप बनो मैं हीरो ही ठीक हूं

 

Pathaan 2 को लेकर चर्चा तेज

 

शाहरुख खान ने पिछले साल अपने बर्थडे पर एक खास फैन इंटरेक्शन के दौरान पठान 2 की संभावना के बारे में बात की थी. रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने कहा, 'आप लोग दुआ करो कि पठान का सीक्वल बन जाए. मुझे उम्मीद है कि सभी इसे पसंद करेंगे. हम सभी ने फिल्म पर काफी मेहनत की है. मेरी इच्छा है कि आप प्रार्थना करें कि फिल्म अच्छी हो और इसका दूसरा पार्ट भी आए, ताकि हम जल्द से जल्द सीक्वल पर काम करना शुरू कर सकें.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Pathaan box office collection Day 16 Shah Rukh Khan film crosses 450 crore club India worldwide blockbuster
Short Title
Pathaan ने 16वें दिन भारत में किया धमाल, 450 करोड़ का आंकड़ा पार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pathaan Box office collection : Shah Rukh Khan Deepika Padukone
Caption

Pathaan Box office collection : Shah Rukh Khan Deepika Padukone

Date updated
Date published
Home Title

Pathaan का 16वें दिन भारत में दिखा धमाल, शाहरुख खान की फिल्म ने 450 करोड़ का आंकड़ा किया पार