डीएनए हिंदी: Pathaan Box Office collection day 1: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान बीते दिन रिलीज हो गई. सबसे ज्यादा स्क्रीन काउंट पाने वाली इस फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है. फिल्म देखकर फैंस तो अपना रिएक्शन दे रहे हैं पर इसके साथ ही इस फिल्म ने क्रिटिक्स से भी खूब तारीफें बटोरी हैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कमाई के आंकड़े तोड़े थे तो अब इसने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है. इस फिल्म ने साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ (KGF) की पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया है.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने बीती शाम ही पठान की कमाई के आंकड़े जारी कर दिए थे. इन आंकड़ों को देखने के बाद ये तो तय है कि फिल्म इस वीकेंड धांसू कलेक्शन कर लेगी और इस साल की ब्लॉकबस्ट कहलाएगी. बंपर एडवांस बुकिंग का 'पठान' को जमकर फायदा मिला है. जिसकी वजह शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर डाली है. इस फिल्म ने KGF सहित कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
#Pathaan at national chains… Day 1… Update: 8.15 pm.#PVR: 11.40 cr#INOX: 8.75 cr#Cinepolis 4.90 cr
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023
Total: ₹ 25.05 cr
SUPERB.
Note: Better than #War [₹ 19.67 cr], #TOH [₹ 18 cr] and #KGF [₹ 22.15 cr] - *entire day* numbers at multiplex chains. pic.twitter.com/bHmdT5Qd46
पठान ने रिलीज के पहले ही दिन कमाई के मामले में हैरान करने वाला कलेक्शन किया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि 4 साल के बाद शाहरुख खान का कमबैक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रहा है. वहीं फिल्म देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी. इन वीडियोज में फैंस की एक्साइटमेंट देखी गई.
ये भी पढ़ें: Pathaan Box Office Collection: Shah Rukh Khan की फिल्म ने पहले दिन तोड़े रिकॉर्ड, साल की पहली ब्लॉकबस्टर?
हालांकि ये आंकड़े रात 8.15 बजे तक के ही हैं. इसके बाद भी फिल्म के शो हाउजफुल रहे हैं. वहीं थिएटर्स में लोगों की भीड़ को देखते हुए अब फिल्म के मेकर YRF ने बड़ा फैसला लिया. फिल्म के लिए कल से ही लेट नाईट शो शुरू कर दिए गए. देशभर में बीती दिन रात 12:30 बजे का भी शो शुरू कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Pathaan रिलीज के दिन Shah Rukh Khan ने खुद नहीं देखी फिल्म, किया शॉकिंग खुलासा
पठान’ के अलावा साल 2023 में शाहरुख खान की दो और फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं. इसमें 'डंकी' और 'जवान' शामिल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pathaan Box Office collection day 1: फिल्म ने तोड़ा केजीएफ का रिकॉर्ड, आंकड़े उड़ा देंगे होश