डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट में नजर आ चुकी है, जिसमें फिल्म को काफी तगड़ा रेस्पॉन्स मिला है. वहीं, अब रिलीज के बाद इस फिल्म को कई लोगों ने फर्स्ट डे-फर्स्ट शो में देख लिया है. वहीं, देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी-अपनी राय जाहिर (Pathaan Audiance Review) करनी भी शुरू कर दी है. अगर आप भी ये फिल्म देखने के लिए जाने वाले हैं तो जनता की राय जरूर सुन लीजिए.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan Review) को सोशल मीडिया पर मिल रहे रेस्पॉन्स को देखें तो इससे ऑडिएंस इंप्रेस नजर आ रही है. पठान के थिएटर्स के बाहर मौजूद जनता की भीड़ को भई एक स्टेटमेंट मान सकते हैं. एक ट्विटर यूजर ने इस फिल्म को रिव्यू देते हुए लिखा- 'बेहतरीन स्पाई थ्रिलर फिल्म. शाहरुख खान का सॉलिड कमबैक. जॉन अब्राहम और दीपिका ने भी अच्छा काम किया है. धमाकेदार एक्शन सीन और वो कैमियो'.
ये भी पढ़ें- Pathaan रिलीज होते ही हुई लीक हुई Shah Rukh Khan की फिल्म, इन वेबसाइट पर लगा इल्जाम
वहीं, एक अन्य यूजर ने फिल्म की Vanquisher नाम की थाई फिल्म से इसकी तुलना की है. इस यूजर ने फिल्म को खतरनाक, बेहतरीन और अवास्तविक जैसे शब्दों से बयां किया है. इसके अलावा शाहरुख खान पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है. फिल्म के एक्शन सीन को खास तौर पर तारीफें मिल रही हैं. कई लोगों का कहना कि 'पठान' जैसे एक्शन सीन पहले किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखे हैं.
#Gaiety is SWAMPED with SRKians this morning for the first ever 9 am special show for #PATHAAN by #SRKUniverse! Don't you wish you were there? 😍😍
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 25, 2023
PATHAAN RELEASES TODAY
Book your tickets now: https://t.co/z4YLOG2NRI | https://t.co/lcsLnUSu9Y@iamsrk @yrf#ShahRukhKhan #YRF50 pic.twitter.com/0qegScHkY2
फिल्म में शाहरुख खान और जॉन के एक्शन के साथ-साथ सलमान खान के कैमियो को लेकर भी लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. कई लोगों ने तो रिव्यूज देते हुए अभी से ही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर डाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pathaan Audiance Review: जानें शाहरुख खान की फिल्म देखकर निकली जनता ने क्या कहा?