बॉलीवुड एक्टर सैफ अला खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी तेलुगू फिल्म देवरा (Devara) को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इस मूवी के जरिए साउथ फिल्मों में कदम रखा है. इसी बीच एक्टर अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने 800 करोड़ रुपये वाले पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सैफ अपने इस पुश्तैनी पैलेस (Saif Ali Khan Pataudi Palace) को म्यूजियम में बदलने का इरादा बना रहे हैं. इस बारे में खुद एक्टर ने सच्चाई बयां की है.

सैफ अली खान को अपने पुश्तैनी घर यानी पटौदी पैलेस की ओनरशिप वापस मिल चुकी है. कुछ समय से ऐसी खबरें थीं कि वो अपने परिवार के इस खास घर को म्यूजियम बनाना चाहते हैं. हालांकि अब एक्टर ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है और कहा है कि उनके दिल में ये घर एक खास जगह रखता है.

इंडिया टुडे से बात करते हुए, सैफ ने कहा 'विरासत के लिहाज से, यह घर समय के साथ अलग-अलग लोगों का है. मेरे पिता एक नवाब के रूप में पैदा हुए थे, वे एक नवाब थे. उन्होंने अपनी शर्तों पर जीवन जिया, और वे सबसे अद्भुत व्यक्ति थे. उन्होंने कहा था कि समय बदल गया है और फिर उन्होंने घर को एक होटल को किराए पर देने का फैसला किया. मुझे याद है कि मेरी दादी मुझसे कहती थीं, 'ऐसा कभी मत करना'. इसका बहुत इतिहास है और यह ऐसी चीज है जिस पर मुझे गर्व है.'

'मेरे पिता को वहीं दफनाया गया' 
 सैफ अली खान ने आगे कहा 'मेरे दादा-दादी को वहीं दफनाया गया है. मेरे पिता को भी वहीं दफनाया गया है. यह मेरा पारिवारिक घर है. इस घर को पटौदी के सातवें नवाब और मेरे पिता ने बनवाया था. मैं उनके क्रिकेट के मैदान और बल्ले रखना चाहता हूं और मैं वास्तव में इस घर को उनकी आत्मा के साथ फिर से बनाना चाहता हूं. यह मेरा सपना रहा है और यह लगभग पूरा हो चुका है.'


ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये फिल्में और सीरीज हुई 800 करोड़ के पटौदी पैलेस में शूट


खास है ये पैलेस
पटौदी पैलेस का निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दकी ने कराया था. उनके बेटे और 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी ने विदेशी आर्किटेक्ट की मदद से इसका रिनोवेशन कराया था. फिर  10वें नवाब सैफ अली खान ने पटौदी पैलेस का रिनोवेशन कराया था. इस पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pataudi Palace worth 800 crore rupees convert into museum Saif Ali Khan addresses rumours says this reports
Short Title
800 करोड़ का Pataudi Palace बनेगा म्यूजियम?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pataudi palace Saif Ali Khan
Caption

Pataudi palace Saif Ali Khan

Date updated
Date published
Home Title

800 करोड़ का Pataudi Palace बनेगा म्यूजियम? खुद Saif Ali Khan ने बता दिया क्या है प्लान

Word Count
465
Author Type
Author