डीएनए हिंदी: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बीते दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में थीं. एक्ट्रेस ने इसी साल सितंबर में आप नेता राघव चड्ढा (Parineeti Chopra Raghav Chaddha wedding) संग सात फेरे लिए थे. एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर आए दिन फैंस के साथ दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हालांकि इस बार उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए फैन पेज पर भड़ास निकाली और उन्हें खरी खरी सुना दी है. परिणीति ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने झूठी खबर फैलाने वालों को धमकी दे डाली है. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.

परिणीति चोपड़ा ने शनिवार को अन्य एक्टर्स के फैन क्लबों की क्लास लगाई जो उन्हें गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने फैन क्लबों का नाम लिए बिना, एक नोट में लिखा कि वो उन पर निगरानी कर रही हैं और उन्हें रिपोर्ट करेंगीं. एक्टेस ने नोट में लिखा 'मैं देख रही हूं कि कई सारे फैन पेज मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करके अपने आर्टिस्ट के फेवर में कोट्स डाल रहे हैं. ये सब फेक है.'

उन्होंने आगे लिखा 'मैंने किसी के बारे में कोई इंटरव्यू/उद्धरण नहीं दिया है. उन्हें बधाई नहीं दी है या उनकी सराहना नहीं की है. मैं देख रही हूं, और आपको रिपोर्ट करूंगी. इसके अलावा - पहले अपने तथ्यों की जांच करें! थोड़ी सी गूगलिंग कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाती.'

pc

ये भी पढ़ें: इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थी Parineeti, कैसे बनी इश्कजादे की जोया? YRF ने यूं बदल दी जिंदगी

फिल्मों की बात करें तो हाल ही में परिणीति चोपड़ा फिल्म मिशन रानीगंज में नजर आईं थीं. वहीं खबरों की मानें तो परिणीति को शुरुआत में संदीप रेड्डी वांगा की गैंगस्टर फिल्म एनिमल में गीतांजलि की भूमिका के लिए साइन किया गया था पर जब उन्होंने फिल्म छोड़ दी. इसके बाद रश्मिका मंदाना को इसके लिए फाइनल कर दिया गया.

परिणीति की पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की है. राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में परिवार और दोस्तों के बीच शादी की है.

ये भी पढ़ें: Priyanka-Parineeti नहीं इस शख्स के कहने पर Bigg Boss 17 में Mannara ने लिया हिस्सा, जीतना चाहती हैं शो की ट्रॉफी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Parineeti Chopra warns fan clubs pages putting her fake quotes praising other artists viral instagram post
Short Title
शादी के बाद ये किसपर भड़कीं Parineeti Chopra
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Parineeti Chopra
Caption

Parineeti Chopra

Date updated
Date published
Home Title

शादी के बाद ये किसपर भड़कीं Parineeti Chopra, पोस्ट शेयर कर दे डाली ये वॉर्निंग 

Word Count
403