डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा(Raghav Chadha) 24 सितंबर को एक दूसरे से शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. इन सभी के बीच शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. दो दिन पहले दिल्ली में अरदास की गई थी. इस दौरान कपल बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आए थे. वहीं, जैसा कि शादी 24 सितंबर को है और इस बीच कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. परिणीति और राघव दोनों ही उदयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में परिणीति चोपड़ा बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान परिणीति ने रेड कलर का जंपसूट पहना है और सनग्लासेस लगाए हुए हैं. इसके साथ ही वह बेहद खुश नजर आ रही हैं. वहीं, राघव चड्ढा भी स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की स्वेटशर्ट पहनी है और ब्लू जीन्स पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस लगाए हैं. राघव भी फोटोग्राफर्स को देख मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले परिणीति और राघव की सूफी नाइट रही बेहद खास, सामने आया शानदार वीडियो
फैंस ने दी बधाई
वहीं, कपल की इन तस्वीरों और वायरल वीडियो को देख उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. कपल को उनके फैंस बधाई देते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- परफेक्ट जोड़ी. वहीं, अन्य ने लिखा- एडवांस में मुबारकबाद. अच्छी जगह चुनी है शादी के लिए.
ये भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Marriage: शादी के बाद परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के रिश्ते कैसे होंगे? जानिए क्या कहता है अंक ज्योतिष
सूफी नाइट का वीडियो आया था सामने
वहीं, आपको बता दें कि बीते दिनों राघव और परिणीति की शादी का कार्ड वायरल हुआ था. जिसमें कपल की शादी की डिटेल्स लिखी हुई थीं. वहीं, 20 सितंबर को राघव के दिल्ली स्थित घर को दुल्हन की तरह सजाया गया था और उस दिन कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग संगीत की नाइट में शामिल हुए थे. जिसका वीडियो भी सामने आया था और इस दौरान कपल अपनी सूफी नाइट एंजॉय करते हुए दिखे थे.
24 सितंबर को होगी राघव-परि की शादी
आपको बता दें कि कपल ने 13 मई को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी. उस दौरान ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी भारत पहुंची थी. वहीं, वायरल शादी के कार्ड की बात की जाए तो उसके मुताबिक कपल की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होने वाली है. कपल 24 सितंबर को 3.30 बजे जयमाला, शाम को 4 बजे सात फेरे और 6.30 बजे तक विदाई समारोह होगा. वहीं, उससे पहले 23 सितंबर को चूड़ा सेरेमनी की जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Parineeti-Raghav Wedding: शादी का दिन आया करीब, ग्रैंड वेडिंग के लिए उदयपुर रवाना हुआ कपल