डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा(Raghav Chadha) की शादी बीते काफी दिनों से चर्चा में है. कपल ने राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में 24 सितंबर को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली है. वहीं, सोमवार को एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ ही उनके पति राघव भी हैंडसम नजर आ रहे हैं. इन सभी के बीच परिणीति और राघव के रिसेप्शन पार्टी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस कार्ड में परिणीति और राघव के रिसेप्शन की जानकारी दी गई है. इसमें परिणीति और राघव के माता पिता के नाम लिखे हैं और इस दौरान पार्टी की सारी जानकारी दी गई है. वायरल कार्ड के मुताबिक 30 सितंबर यानी की शनिवार के दिन परिणीति और राघव का रिसेप्शन है चंडीगढ़ के ताज होटल में रखा गया है. 

ये भी पढ़ें- सामने आया Parineeti-Raghav की शादी का अनसीन वीडियो, फिल्म काई पो चे के गाने पर किया डांस

दिल्ली और मुंबई में भी होगी राघव-परिणीति का रिसेप्शन

जानकारी के मुताबिक कपल दिल्ली और मुंबई में भी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली में राजनीतिक जगत से जुड़े लोग शामिल होने के लिए पहुंचेगे. वहीं, मुंबई में रिसेप्शन पार्टी बॉलीवुड सितारों के लिए आयोजित की जाएगी. हालांकि इस बारे में ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने Parineeti Raghav के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, मिस कर दी बहन की शादी

धूमधाम से ससुराल में हुआ परिणीति का स्वागत

बता दें कि परिणीति चोपड़ा शादी के बाद सोमवार को अपने ससुराल दिल्ली पहुंच चुकी हैं. इस दौरान वह बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई थीं. उन्होंने पैरेट ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ था और मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नई नवेली दुल्हन बेहद प्यारी लग रही थीं. इसके साथ ही राघव भी एथनिक अवतार में नजर आए थे. दिल्ली पहुंच कर एक्ट्रेस का बहुत धूमधाम के साथ ससुराल वालों ने स्वागत किया था.

इस फिल्म में नजर आएंगी परिणीति

काम को लेकर बात की जाए तो सोमवार को परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में अक्षय जसवंत गिल की भूमिका निभाते दिखेंगे. वहीं परिणीति एक्टर की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Parineeti Chopra Raghav Chadha Reception Party Invitation Card Leak See Instagram Trending Viral Post
Short Title
Parineeti-Raghav की रिसेप्शन पार्टी का कार्ड हुआ लीक, यहां देखें सारी डिटेल्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Parineeti Chopra Raghav Chadha
Caption

Parineeti Chopra Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा

Date updated
Date published
Home Title

Parineeti-Raghav की रिसेप्शन पार्टी का कार्ड हुआ लीक, यहां देखें सारी डिटेल्स

Word Count
449