डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी (Parineeti Chopra Raghav Chaddha Wedding) को बस कुछ ही दिन रह गए हैं. उनकी शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. कपल 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेंगे और अब उनकी प्रीवेडिंग रस्में भी शुरू हो गई हैं. इसी बीच इंस्टा पर एक्ट्रेस की शादी की पहली रस्म यानी अरदास की फोटोज सामने आई हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल्ली के गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेते देखा गया. एक फैन पेज ने फोटो शेयर करते हुए लिखा 'आखिरकार उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी की एक झलक. हमारी परी बहुत सुंदर लग रही है.' ऐसे में अब अरदास के साथ शादी से पहले की रस्में शुरू हो गई हैं. इन फोटो में परिणीति और राघव दोनों ही हल्के गुलाबी रंग में नजर आए.
ये भी पढ़ें- दुल्हन बनने से पहले Parineeti Chopra को आया पैप्स पर गुस्सा, भड़कते हुए कह डाली ऐसी बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की ये वेडिंग सेरेमनी शाही अंदाज में परिवार, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच होगी. इस शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस वीकेंड यानी 24 सितंबर को उदयपुर में शादी कर रहे हैं. कपल ने शादी समारोह के लिए उदयपुर के ताज लीला पैलेस को चुना है और ये दो दिन का ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला है.
सामने आई डिटेल ही मानें तो परिणीति और राघव 23 सितंबर को स्वागत लंच के साथ शादी के जश्न की शुरुआत करेंगे. 'ग्रेन्स ऑफ लव' शीर्षक वाला ये लंच दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक इनर कोर्टयार्ड में होगा.
ये भी पढ़ें: Parineeti ने यूं बदली Raghav Chadha की जिंदगी, AAP नेता ने बताया काम पर हुआ कैसा असर
बता दें कि परिणीति और राघव की सगाई 13 मई को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी. इससे पहले, दोनों ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते पर चर्चा नहीं की थी. हालांकि दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं. उन्होंने साथ में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने साथ में की अरदास, प्री-वेडिंग रस्म की पहली फोटो आई सामने