डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई हुई हैं. उन्होंने 24 सितंबर को आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) के साथ शादी कर ली है. वो इस वक्त दिल्ली में अपनी ससुराल में टाइम स्पेंड कर रही हैं. वहीं, इस बीच उनके घर से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि ससुराल में परिणीति का कितने धमाकेदार अंदाज में स्वागत (In-Laws Welcome Parineeti Chopra) हुआ है. परिणीति अपने घर में ट्रेडिशनल रस्मों को जमकर इंजॉय कर रही हैं और उनके पति राघव चड्ढा भी खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का ये वीडियो वीडियो तब का है जब दोनों उदयपुर से दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान परि ने फ्लोरोसेंट रंग का सूट पहन रखा था और राघव ब्राउन रंग का ट्रेडिशन कुर्ता- पयजामा और हाफ जैकेट पहनी हुई थी. इस वीडियो में दिख रहा है कि परि का ससुराल में स्वागत आलीशान डेकोरेशन के साथ किया गया था, जो देखकर परि हैरान रह गई थीं. इसके बाद उन्होंने घर के बाहर हथेलियों से छापे बनाने से लेकर कलश वाली सारे रस्में पूरी कीं. ससुराल में नए दूल्हा- दुल्हन के लिए कुछ मजेदार गेम्स भी रखे गए. यहां देखें परि और राघव का ये मजेदार वीडियो-
ये भी पढ़ें- शादी से पहले Parineeti और Raghav के बीच हुआ था झगड़ा, वीडियो में दोनों को लड़ते देख हैरान हैं लोग
वीडियो में परि और राघव एक- दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते दिखे. एक रस्म के दौरान जब परि जमीन से प्लेट्स उठा रही थीं, तब राघव उन्हें चिढ़ाने के लिए डंडा लेकर डराने लगे. परि ने भी राघव को आंखे दिखाईं और सभी हंस पड़े. इसके अलावा अपनी सास के साथ परि की शानदार बॉन्डिंग दिख रही है. दोनों वीडियो में जमकर ठहाके लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो के आखिर में परि कहती हैं कि 'ये सबसे बेहतरीन परिवार है'.
ये भी पढ़ें- चूड़ा सेरेमनी में बेहद खुश नजर आईं Parineeti Chopra, अनसीन फोटो में फ्लॉन्ट किए खास कलीरे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Parineeti Chopra को डंडा लेकर डराने लगे Raghav Chaddha, वीडियो में देखें ससुराल का धमाकेदार वेलकम