डीएनए हिंदी: इन दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म का ट्रेलर और गाने सब रिलीज हो चुके हैं और अब फिल्म की रिलीज का इंतजार है लेकिन इस बीच फिल्म पर सेंसर बोर्ड के बैन लगाने को लेकर अफवाहें फैल रही हैं. इस पूरे मामले पर मेकर्स ने चुप्पी साधी हुई है लेकिन फिल्म के अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने सच्चाई बता दी है.
सेंसर बोर्ड ने किया OMG 2 को होल्ड?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'आदिपुरुष' को लेकर छिड़े बवाल के बाद सेंसर बोर्ड सख्त हो गया है और इसके बाद रिलीज हो रही फिल्मों को कड़े टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि भोलेनाथ और उनके भक्त पर बनी फिल्म 'ओमजी 2' को लेकर भी सेंसर बोर्ड सख्त हो गया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 'ओएमजी 2' की रिलीज को होल्ड कर दिया है. इस मामले पर मेकर्स ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन पंकज त्रिपाठी का रिएक्शन आ गया है.
ये भी पढ़ें- OMG 2 को लेकर विवाद शुरू, विश्व हिंदू महासंघ जता रहा है कड़ा विरोध, जानें अब तक का अपडेट
Pankaj Tripathi ने बताई सच्चाई
पंकज त्रिपाठी ने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'फिल्म के बारे में कई तरह की बातें कही और लिखी जा रही हैं लेकिन जब फिल्म रिलीज होगी तो सच अपने आप सामने आ जाएगा'. इसके अलावा उन्होंने फैंस से अपील की है कि फिल्म के बारे में चल रही निगेटिव खबरों पर यकीन ना करें.
ये भी पढ़ें- ओएमजी की कहानी हुई लीक, अक्षय कुमार की फिल्म हिट होने की उम्मीदें अब टूट जाएंगी?
पंकज त्रिपाठी के इस बयान से जाहिर है कि वो फिल्म रिलीज की तैयारी कर रहे हैं और 'ओएमजी 2' पर होल्ड लगने की खबरें सही नहीं हैं. हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार है. बता दें कि फिल्म में पंकज त्रिपाठी भक्त कांति शरण मुगदर का किरदार निभा रहे हैं और अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में दिख रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने लगाया होल्ड? पंकज त्रिपाठी ने बताई सच्चाई, फैंस से की ये अपील