पंचायत 3 सीरीज (Panchayat 3 web series) इन दिनों काफी चर्चा में है. इस वेब सीरीज के एक एक किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया. कई ऐसे सितारे हैं जो अपनी स्ट्रगल स्टोरी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. हाल ही में पंचायत के एक्टर आसिफ खान (Aasif Khan) ने भी अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि वो काफी संघर्ष कर चुके हैं. आसिफ ये तक कहा कि वो सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी (Kareena Kapoor Saif Ali Khan wedding) में बर्तन साफ करने जैसा काम भी कर चुके हैं.
अमेजन प्राइम वीडियो पर बीते दिनों रिलीज हुई पंचायत 3 में नजर आए फुलेरा गांव के दामाद का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान को लोगों ने काफी पसंद किया. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. द ग्रांड फ्लोर पॉडकॉस्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के बुरे दिनों को याद किया. साथ ही संघर्ष की कहानी को बताया. आसिफ खान ने कहा कि वो जब मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे तब खर्चा निकालने के लिए वो कई होटल में वेटर का काम भी करते थे.
आसिफ ने कहा 'मुंबई के ह्यात होटल में मेरा किचिन स्टाफ में काम था. उस दौरान वहां सैफ अली खान और करीन कपूर की शादी का ग्रैंड रिस्पेशन चल रहा था. मैं किचिन में बर्तन धो रहा था और मैंने अपने मैनेजर से कहा कि मुझे एक बार उनसे मिलने की परमिशन दे दीजिए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा और काफी रोया भी था. पर मैंने एक्टर बनने के सपने को हमेशा जिंदा रखा.'
ये भी पढ़ें: OTT के ये 10 किरदार खूब हुए फेमस, कई पर बन चुके हैं मजेदार मीम
आसिफ पंचायत के अलावा कई वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आसिफ को पहली बार फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड में काम मिला. इसके बाद वो पाताल लोक, जामताड़ा, मिर्जापुर जैसी सीरीज में नजर आए.
ये भी पढ़ें: Panchayat 4 में आएंगे कौन कौन से ट्विस्ट, लग गया पता
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जब Panchayat के इस एक्टर ने धोए थे Kareena और Saif की शादी में बर्तन, रुला देगी स्ट्रगल की कहानी