सचिव जी की पंचायत (Panchayat) दर्शकों को काफी पसंद आई थी. वहीं, अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की इस सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही जबरदस्त हिट रहे हैं. दर्शकों को सचिव जी, प्रधान जी और प्रहलाद जी जैसे पंचायत के इन किरदारों ने काफी इंप्रेस किया है. वहीं, टीवीएफ (TVF) की एस सुपरहिट सीरीज के तीसरे सीजन का फैंस को लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. अब मेकर्स ने रिलीज डेट अनाउंस करने के बाद ट्रेलर डेट का भी खुलासा कर दिया है.
दरअसल, फुलेरा गांव के निवासियों की कहानी देखने के लिए इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए यह काफी अच्छी खबर है, कि पंचायत 3 का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने पंचायत का नया पोस्टर जारी किया है और ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. इस पोस्टर में जहां एक ओर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक चंदन, रॉय और शान्विका अपने अपने हाथों में लाठी डंडे लिए हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर, पंकज झा और बाकी के कलाकार दिख रहे हैं. फुलेरा गांव में दो गुटों में भिड़ंत होने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी
17 मई को रिलीज होगा ट्रेलर
वहीं, इस पोस्ट में ट्रेलर रिलीज डेट लिखी है, जो कि 17 मई 2024 को है. वहीं, ट्रेलर रिलीज के ठीक 11 दिन बाद यानी की 28 मई को सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. बता दें कि यह सीरीज पांच भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें से हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ शामिल है.
ये भी पढ़ें- Panchayat 3 से पहले देख डालें 'सचिव जी' की ये 10 बड़ी फिल्में और वेब सीरीज
साल 2020 में आया था पंचायत का पहला सीजन
आपको बता दें कि पंचायत का पहला सीजन साल 2020 में आया था और इसे द वायरल फीवर यानी की TVF ने तैयार किया था. इस सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार ने किया है. पंचायत में अहम रोल में जितेंद्र कुमार नजर आए हैं, जो कि इस सीरीज में सचिव जी का किरदार निभा रहे हैं. यह सीरीज एक ऐसे शख्स के बारे में है, जो फुलेरा गांव में एक सचिव के तौर पर पहुंचते हैं और वहां गांव में रहकर कई समस्याओं का सामना करते हैं. ग्राम फुलेरा निवासी दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहे हैं और लोगों को यह सीरीज काफी पसंद आई है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगा Panchayat 3 का ट्रेलर, जानें पूरी डिटेल्स