डीएनए हिंदी: मशहूर पाकिस्तानी संगीतकार राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) भारत में भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं. वो आमतौर पर अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन हाल ही में उन्हें एक वीडियो को लेकर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग राहत पर नशे में धुत्त होकर वीडियो बनाने का आरोप लगा रहे हैं. इस वीडियो में राहत कुछ लोगों के साथ नजर आ रहे हैं और कैमरे के सामने किसी को धमकी देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, कई लोग ये वीडियो देखकर चिंता में भी पड़ गए हैं.
दरअसल, राहत फतेह अली खान ने 16 अगस्त को अपने चाचा उस्ताद नुसरत फतेह अली खान को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी थी. इस पोस्ट के 24 घंटे बाद ही उन्होंने एक और पोस्ट किया इस बार एक वीडियो था जिसके कारण ट्रोल्स के निशाने पर आ चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में राहत, नुसरत के मैनेजर के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं. वो मैनेजर को गले लगाते हुए किसी को धमकी देते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Adnan Sami Delete Instagram Post: अदनान सामी ने मिटा दिए सारे पोस्ट, Alvida पोस्ट ने फैंस को चौंकाया
इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि 'ये मेरी जान है. इससे कोई भिड़े मत, हम एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे'. इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि सिंगर नशे में धुत होकर अपने दिवंगत चाचा का मजाक उड़ा रहे हैं. यही वजह है कि लोग राहत पर बुरी तरह नाराज हो रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि 'राहत ने इतनी शराब पी रखी है कि उनके कदमों के साथ-साथ उनकी जुबान भी लड़खड़ा रही है'. वहीं, कई फैंस उनकी हालत देखकर सेहत को लेकर चिंता में आ गए हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर अभी तर राहत की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- जिंदगी से तंग आकर सुसाइड करना चाहते थे सुरों के महारथी, आज हैं बॉलीवुड के नामी सिंगर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rahat Fateh Ali Khan को नशे में धुत्त देखकर चौंके लोग, वीडियो में झूमते हुए किसे दे रहे धमकी?