शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) माहिरा खान (Mahira Khan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही दूसरी शादी कर ली है. माहिरा के पति सलीम करीम एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिसमें एक्ट्रेस का 15 साल का बेटा अजलान खूब चर्चा में रहा. अब अफवाहें उड़ी थीं कि शादी के चार महीनों बाद माहिरा खान फैंस को खुशखबरी (Mahira Khan Pregnancy) देने वाली हैं. प्रेग्नेंसी की खबरों पर अब जाकर माहिरा ने रिएक्शन दे दिया है.
माहिरा खान की शादी पिछले साल अक्टूबर महीने में हुई थी. इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं रही थीं. वहीं, अब पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि माहिरा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने फैंस के साथ ये न्यूज शेयर करने वाली हैं. खबरें ये भी थीं कि वो नेटफ्लिक्स की वो फिल्म भी छोड़ने जा रही हैं जिसकी शूटिंग चल रही थी. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं और ना ही उन्होंने नेटफ्लिक्स फिल्म छोड़ी है. माहिरा ने साफ कर दिया है कि अभी वो अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. ये भी पढ़ें- दुकानों में की साफ-सफाई, फिर SRK की एक्ट्रेस बन बदली किस्मत, आज है 170 करोड़ की मालकिन
वर्कफ्रंट की बात करें तो माहिरा खान नेटफ्लिक्स की पहली पाकिस्तानी ऑरिजिनल सीरीज में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में माहिरा के अलावा फवाद खान हानिया आमिर और सनम सईद जैसे स्टार्स भी होंगे. माहिरा ने साल 2017 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में बॉलीवुड डेब्यू किया था. माहिरा का नाम बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ा था. हालांकि, बाद में दोनों ने ही इन खबरों को आधारहीन बताया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Pakistani Actress Mahira Khan On Pregnancy News
शादी के 4 महीनों बाद प्रेग्नेंट हैं Mahira Khan? Pakistani Actress ने खुद बताई सच्चाई