2008 की रोमांटिक क्राइम थ्रिलर फिल्म जन्नत (Jannat) सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), सोनल चौहान (Sonal Chauhan), जावेद शेख (Jawed Sheikh) , समीर कोचर और विशाल मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आए थे. इमरान ने फिल्म में अर्जुन दीक्षित का रोल किया था, जो कि क्रिकेट फिक्सिंग की दुनिया में फंस जाता है, जबकि पाकिस्तानी एक्टर जावेद ने दाऊद इब्राहिम से इंस्पायर होकर सट्टेबाजी के बादशाह अबू इब्राहिम का किरदार निभाया था. इस बीच हाल ही में जावेद ने इमरान हाशमी को लेकर एक खुलासा किया है.
दरअसल, हाल ही में आज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर उमर शहजाद और अरसला के साथ रमजान ट्रांसमिशन के दौरान जावेद ने खुलासा किया कि इमरान ने साउथ अफ्रीका में फिल्म के सेट पर उनके साथ गलत बर्ताव किया था. फिल्म की शूटिंग के अपने एक्सपीरियंस को याद करते हुए पाकिस्तानी एक्टर ने कहा, '' महेश भट्ट निर्माता थे और उन्होंने प्रोजेक्ट को निर्देशित करने के लिए कुणाल(देशमुख) नामक एक नए प्रोड्यूसर को शामिल किया. जब मैंने प्रोजेक्ट साइन किया तो उन्होंने मुझे पूरी कहानी और सब कुछ समझाया, लेकिन मुझे तब तक इमरान हाशमी से मिलने का मौका नहीं मिला था.
यह भी पढ़ें- Awarapan का आएगा सीक्वल या होगी री-रिलीज! जुम्मे के दिन Emraan Hashmi ने वीडियो शेयर कर बढ़ाई एक्साइटमेंट
इमरान ने किया था जावेद संग ऐसा बर्ताव
जावेद ने बताया कि जब वह साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में इमरान से मिले तो वह काफी हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि, '' मैंने उनसे हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से बहुत ही ठंडा रिस्पॉन्स देखने को मिला. उन्होंने अजीब ढंग से हाथ मिलाया और यहां तक कि अपना चेहरा दूसरी तरफ मोड़ लिया, जिससे मैं वाकई बहुत नाराज हो गया. मैंने सोचा शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स मेरा बहुत सम्मान करते हैं, मुझे जावेद जी कहते हैं और इस यंग लड़के का यह रवैया है. वह खुद को क्या समझता है? जब वह आए तो मैंने रिहर्सल की लेकिन उनकी तरफ देखने की भी जहमत नहीं उठाई. इसके बाद के दिनों में जब हमने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली, मैंने उनसे फिर बिल्कुल भी बात नहीं की.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद में Emraan Hashmi के साथ हादसा, गले में लगी चोट, Goodachari 2 की कर रहे थे शूटिंग
इन बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं जावेद
70 साल के अनुभवी एक्टर जावेद शेख ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ओम शांति ओम में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन, सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की जान ए मन, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की तमाशा में भी जावेद नजर आ चुके हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Emraan Hashmi, Jawed Sheikh
Jannat के सेट पर Emraan Hashmi ने की थी jawed Sheikh संग बदतमीजी, पाकिस्तानी एक्टर ने किया खुलासा