पाकिस्तानी कलाकार अक्सर ही भारत में अपने पाकिस्तानी शोज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर और एक्ट्रेस कई बार अपने बयानों के कारण भी भारत में खबरों में आते हैं. वहीं, पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर (Danish Taimoor) ने हाल ही में एक हैरान करने वाला बयान दिया है. यह बयान उन्होंने अपनी पत्नी आयजा खान (Ayeza Khan) के सामने दिया है, जिसके कारण अब वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दानिश पॉलीगैमी यानी कि एक से ज्यादा शादियों पर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी आएजा के सामने कहा, ''यह मेरा प्यार और रिस्पेक्ट है इसके लिए कि अपनी जिंदगी जो है, वो मैं इसके साथ ही गुजारना चाहता हूं. इसके बाद होस्ट ने दानिश की तारीफ की और कहा कि जिसे आएजा जैसी पत्नी मिल जाए उसे किसी और की क्या ही जरूर है. इसके आगे दानिश ने कहा, '' मुझे इजाजत है 4 शादियों की, मैं कर नहीं रहा हूं वो अलग बात है, लेकिन यह इजाजत मुझे अल्लाह ने दी है और वो मुझसे कोई छीन नहीं सकता है. यह बात मैं इसके सामने भी कह देता हूं और आज सबके सामने भी कह दे रहा हूं.''
यह भी पढ़ें- Mawra Hocane ही नहीं, ये पाकिस्तानी एक्टर्स भी बॉलीवुड फिल्मों में कर चुके हैं काम
काम को लेकर दानिश और आएजा ने कही ये बात
इस बीच दानिश ने काम को लेकर कहा, '' इतना टाइम हो गया, काम करते करते तकरीबन 15 साल. तुमने क्या सोचा ये सफर कब तक जारी रहना चाहिए और कब तक जारी रहेगा. इसपर आएगा ने कहा, '' काम का सफर, मुझे लगता है कि मैं जिस तरह की हूं, मुझे काम करने का बहुत शौक है, चाहे वो कोई भी काम हो. अगर मैं आज इस फील्ड में हूं तो मैं अपना 100 परसेंट दे रही हूं, कोशिश कर रही हूं जितना बेस्ट में कर सकती हूं मैं आखिरी सांस तक अपना बेस्ट करूं और मुझे काम करना पसंद है.
यह भी पढ़ें- Pakistan से ताल्लुक रखते हैं Bollywood के ये 9 सितारे
दानिश हुए ट्रोल
वहीं, इस वीडियो को पाकिस्तानी इंस्टाग्राम पेज ग्रीन एंटरटेनमेंट ने शेयर किया है. इस वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं और लोग दानिश की चार शादियों वाली बात पर उन्हें खूब सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' चलो भाई फिलहाल नहीं कर रहा, मतलब फ्यूचर में कर लेगा. दूसरे ने लिखा, '' वह उससे बहुत प्यार करती है. हज पर गई और हमेशा साथ रहने की बात बताते हुए आंखों में आंसू आ गए और इधर दानिश जनाब कह रहे हैं बल्कि एहसान कर रहे हैं कि मुझे इजाजत है 4 सादी की, मैं कर नहीं रहा हूं एक अलग चीज है और फिलहाल मैं इसी के रहना चाहता हूं.एक और यूजर ने लिखा, '' आपको कई शादियों के बारे में बताने की क्या ज़रूरत है? उसे यह भी कहना चाहिए था कि उसे तलाक लेने की अनुमति है, लेकिन वह ऐसा नहीं चुन रही है. मुझे खुशी है कि मैंने कभी उसको फॉलो नहीं किया, उसे फवाद से सीखना चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Danish taimoor, Ayeza Khan
'अल्लाह से मिली 4 शादी की इजाजत', पत्नी के सामने पाकिस्तानी एक्टर Danish Taimoor ने दिया हैरान करने वाला बयान