डीएनए हिंदी: 74वें गणतंत्र दिवस (Happy Republic Day 2023) की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों (Padma Awards 2023) से सम्मानित होने वाले नामों का एलान कर दिया गया है. इसके साथ ही इस बार इस बार कुल 106 लोगों के नामों की घोषणा की गई है. इनमें से 6 को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan Award), 9 को पद्म भूषण (Padma Bhushan Award) और 91 को पद्मश्री (Padma Shri Award) से नवाजा गया है.
आपको बता दें कि 91 लोगों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और भारत से लेकर गोल्डन ग्लोब-ऑस्कर (Oscars 2023) तक में अपने गाने 'नाटू-नाटू' (RRR Song Natu Natu) से धूम मचाने वाले म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरवानी का नाम भी शामिल है. जी हां, रवीना टंडन और एमएम कीरवानी को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Golden Globe Awards 2023: 'नाटू नाटू' को मिला गोल्ड तो छलके MM Keeravani के आंसू, वायरल हुई विनिंग स्पीच
यहां देखें 106 लोगों की पूरी लिस्ट-
For 2023, the President has approved conferment of 106 Padma Awards incl 3 duo cases. The list comprises 6 Padma Vibhushan, 9 Padma Bhushan & 91 Padma Shri. 19 awardees are women & the list also includes 2 persons from category of Foreigners/NRI/PIO/OCI and 7 Posthumous awardees pic.twitter.com/Gl4t6NGSzs
— ANI (@ANI) January 25, 2023
एक्ट्रेस रवीना टंडन को भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए जाना जाता है. रवीना ने अपने अबतक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वे एक एनवायरमेंटलिस्ट भी हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस साल 2002 से पेटा के साथ काम रही हैं.
यह भी पढ़ें- Padma Shree Awards 2023: कभी स्टूडियो में उल्टियां साफ करती थीं Raveena Tandon, बताई एक्ट्रेस बनने की कहानी
वहीं, बात अगर एमएम कीरवानी की करें तो इस दिनों वे जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) से कीरवानी के गाने नाटू-नाटू (Best Original Song Natu Natu) को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग से नवाजा जा चुका है. इसके साथ ही अब उनका ये गाना ऑस्कर 2023 के लिए भी नॉमिनेट हुआ है. वहीं, इससे पहले भी कीरवानी 'गली में आज चांद निकला', 'जादू है नशा है' जैसे कई हिट और मशहूर गाने कंपोज कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Padma Awards 2023: Raveena Tandon और MM Keeravani पद्मश्री से होंगे सम्मानित