इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में एक से दो महीने पहले थिएटर में रिलीज फिल्में भी शामिल हैं, जो कि अब ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है. तो चलिए जानते हैं इनकी रिलीज डेट्स.
अभिषेक बच्चन और चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा स्टारर फिल्म बी हैप्पी का प्रीमियर 14 मार्च को अमेज़न प्राइम वीडियो पर हुआ. इस डांस ड्रामा का निर्देशन कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया है.
यह भी पढ़ें- ब्रेकअप रूमर्स के बीच Raveena Tandon के घर होली सेलिब्रेशन में दिखे Tamannaah-Vijay, देखें वीडियो
इमरजेंसी
कंगना रनौत की निर्देशित फिल्म इमरजेंसी जो कि पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में है. इमरजेंसी जनवरी में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, लेकिन यह फ्लॉप रही. वहीं, अब यह राजनीतिक ड्रामा 14 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
आजाद
फिल्म आजाद से अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने एक्टिंग में डेब्यू किया. यह फ्लॉप फिल्म जनवरी में रिलीज हुई थी और 14 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने हो रही है.
वनवास
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फैमिली ड्रामा वनवास दिसंबर 2024 में रिलीज हुई थी और फ्लॉप रही थी. अनिल शर्मा की निर्देशित इस फिल्म की स्ट्रीमिंग 14 मार्च से ZEE5 पर शुरू हुई.
एजेंट
अखिल अक्किनेनी और ममूटी द्वारा अभिनीत, तेलुगु जासूसी थ्रिलर एजेंट ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और अप्रैल 2023 में अपनी रिलीज के लगभग दो साल बाद 14 मार्च को सोनी लिव पर इस फिल्म की स्ट्रीमिंग शुरू हुई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Be Happy
OTT Release This Week: ओटीटी पर देखें Holi पर रिलीज हुई ये लेटेस्ट फिल्में, मिलेगा रोमांस और ड्रामा