ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) के अवॉर्ड्स में विनर्स का ऐलान हो गया है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और गुनीत मोंगा (Guneet Monga) की नई दिल्ली में सेट की गई शॉर्ट फिल्म अनुजा (Anuja) को ऑस्कर 2025 में लाइव एक्शन शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन इसे डच भाषा की फिल्म आई एम नॉट ए रोबोट ( I'm Not a Robot) से इस पॉपुलर अवॉर्ड में हार मिली है.
एडम जे. ग्रेव्स की निर्देशित अनुजा, अनुजा नाम की नौ साल की लड़की के बारे में है, जो अपनी बड़ी बहन पलक के साथ पीछे की गली में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है. प्रियंका चोपड़ा जो फिल्म का सपोर्ट करने वालों में से एक हैं. उन्होंने इसको लेकर अपने विचार शेयर किए हैं. उन्होंने कहा, '' यह खूबसूरत फिल्म एक ऐसे विषय के बारे में है, जो दुनिया भर के लाखों बच्चों को प्रभावित करती है, जिन्हें फ्यूचर और उनके आज की वास्तविकताओं की बीच एक असंभव फैसले का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने किया भाई सिद्धार्थ का नीलम संग गठबंधन, शादी में देसी गर्ल ने लगाए ठुमके, यहां देखे फोटोज
उन्होंने आगे कहा, '' अनुजा एक मार्मिक, विचारों को उकसाने वाली है, जो हमारे चुनने की शक्ति पर गहराई से असर डालती है और कैसे वे हमारी लाइफ की दिशा को आकार देती हैं. मुझे इस तरह के अमेजिंग और प्रभावशाली प्रोजेक्ट से जुड़ने पर बहुत गर्व है. बता दें कि हॉलीशॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मोंटक्लेयर फिल्म फेस्टिवल जैसे पॉपुलर समारोहों में तारीफें पाने के बाद इस शॉर्ट फिल्म ने ऑस्कर की दौड़ में एंट्री ली थी.
यह भी पढ़ें- मुंबई पहुंची Priyanka Chopra, सड़क पर मौजूद शख्स की मदद के लिए रोकी कार
अवॉर्ड शो में किया गया फायरफाइटर्स को सम्मानित
आपको बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स की रात लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग से लड़ने में मदद करने वाले फायरफाइटर्स को सम्मानित किया गया. होस्ट कॉनन ओ ब्रायन ने मंच पर फायरफाइटर्स की टीम का स्वागत किया. अवॉर्ड शो के दौरान दर्शकों ने खड़े होकर सभी का अभिनंदन किया. ओ ब्रायन ने इस दौरान कहा, '' लॉस एंजिल्स में हर किसी की ओर से आप जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए थैंक्यू.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Anuja
Oscars 2025: Priyanka Chopra-Guneet Monga की Anuja के हाथ से निकला अवॉर्ड, इस फिल्म ने मारी बाजी